बेंगलुरू में मूसलाधार बारिश हो रही है. शहर की रफ्तार बारिश की वजह से थम गई है. हवाई उड़ानें बाधित हो गई हैं. सड़कें लबालब पानी से भर गई है. ट्रैफिक जाम से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बेंगलूरू आने वाली कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरू आने वाले करीब 10 उड़ानों को चेन्नई की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. वजह एक है- भारी बारिश.
इंडिगो एयरलाइन्स ने भी दी चेतावनी
इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि मौसम के कारण उनकी कई उड़ाने प्रभावित हो रही हैं. कंपनी ने कहा कि मौसम की स्थिति पर हमने नजर बनाई हुई है. यात्रियों को समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति को चेक करते रहें. उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी प्लानिंग बदलना चाहते हैं तो आप रिबुकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं या फिर रिफंड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
एयर इंडिया ने भी दी चेतावनी
इंडिगो के अलावा, एयर इंडिया ने कहा कि खराब मौसम के कारण बेंगलुरू हवाईअड्डे पर ट्रैफिक हो रहा है. कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हवाईअड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति चेक कर लें, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा सके.
शहर की मुख्य सड़के पानी से लबालब
तेज बारिश की वजह से शहर की कई सारी सड़के जलमग्न हो गईं हैं. ट्रैफिक की स्थिति खराब हो गई है. खासकर व्यस्त इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू में बारिश के वक्त ट्रैफिक जाम होना कोई भी नई बात नहीं है. शहर की मुख्य सड़कें बारिश होते ही पानी से लबालब डूब जाती है. रोजमर्रा की जिंदगी इससे प्रभावित होती हैं. ट्रैफिक की खस्ता हालत के कारण सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सोच समझकर करें ट्रैवल प्लानिंग
सरकार और प्रशासन का कहना है कि वे स्थिति को जल्द ही सामान्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि, यात्रियों को अब भी सतर्क रहने और अपनी ट्रैवल प्लानिंग को सोच-समझकर बनाने की सलाह दी गई है.