Bengaluru: पकड़ा गया बंगलूरू में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला रैपिडो ड्राइवर, बोले- मेरी पीठ में दर्द था

Bengaluru: बंगलूरू पुलिस ने उस रैपिडो ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है, जिसने एक दिन पहले एक युवती के साथ राइड के दौरान छेड़छाड़ की थी. पढ़ें पूरी खबर…

Bengaluru: बंगलूरू पुलिस ने उस रैपिडो ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है, जिसने एक दिन पहले एक युवती के साथ राइड के दौरान छेड़छाड़ की थी. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo (ANI)

Bengaluru: बंगलूरू में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले रैपिडो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती बताए जाने के बाद पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस ने युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हमने आरोपी से पूछताछ की. युवक ने दावा किया कि उसके पीठ में दर्द था, जिस वजह से वह पीठ सहलाने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ के दौरान, आरोपी युवक ने बताया कि मैं पीठ दर्द से पीड़ित था. मैं अपनी पीठ को रगड़ना चाह रहा था. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवती ने उसकी हरकतों पर स्पष्ट रूप से आपत्ति जताई थी. लेकिन उसके विरोध के बाद भी ड्राइव दुर्व्यवहार करता रहा. 

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त (मध्य) अक्ष्य एम हाके ने बताया कि युवती ने अपनी इंस्टाग्राम की मदद से अपनी आपबीती सुनाई थी. हमने इस पर स्वत संज्ञान लिया. हमारी सोशल माीडिया शाखा ने पीड़िता से बात की और उसे पुलिस स्टेशन बुलाया और उसकी शिकायत दर्ज करवाई.  पुलिस ने बीएनएस की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया.

लोकेश नाम से हुई ड्राइवर की पहचान

आरोपी की पहचान लोकेश के रूप में हुई है. शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है. रैपिडो के प्रतिनिधियों से पुलिस ने बैकग्राउंड चेक और वर्किंग एक्सपीरियेंस की जानकारी जानकारी मांगी है. 

Bengaluru
Advertisment