/newsnation/media/media_files/2025/02/22/QJqq7pT04fdgtMow7qDS.jpg)
File Photo (ANI)
Bengaluru: बंगलूरू में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले रैपिडो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती बताए जाने के बाद पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
अब जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हमने आरोपी से पूछताछ की. युवक ने दावा किया कि उसके पीठ में दर्द था, जिस वजह से वह पीठ सहलाने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ के दौरान, आरोपी युवक ने बताया कि मैं पीठ दर्द से पीड़ित था. मैं अपनी पीठ को रगड़ना चाह रहा था. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवती ने उसकी हरकतों पर स्पष्ट रूप से आपत्ति जताई थी. लेकिन उसके विरोध के बाद भी ड्राइव दुर्व्यवहार करता रहा.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त (मध्य) अक्ष्य एम हाके ने बताया कि युवती ने अपनी इंस्टाग्राम की मदद से अपनी आपबीती सुनाई थी. हमने इस पर स्वत संज्ञान लिया. हमारी सोशल माीडिया शाखा ने पीड़िता से बात की और उसे पुलिस स्टेशन बुलाया और उसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया.
"Bhaiya kya kar rhe ho, mat karo.."⚠️🚨
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) November 8, 2025
A woman alleged harassment by a Rapido driver in Bengaluru after she booked a ride. She alleged that driver was grabbing her leg while riding. She posted on Instagram;
⚠️ Trigger warning: Harassment Today, 06.11.2025, in Bengaluru… pic.twitter.com/rDLITAcjgv
लोकेश नाम से हुई ड्राइवर की पहचान
आरोपी की पहचान लोकेश के रूप में हुई है. शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है. रैपिडो के प्रतिनिधियों से पुलिस ने बैकग्राउंड चेक और वर्किंग एक्सपीरियेंस की जानकारी जानकारी मांगी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us