/newsnation/media/media_files/2025/12/17/bengaluru-man-need-helps-wife-begs-but-no-help-cctv-video-2025-12-17-21-20-42.jpg)
CCTV Video
Bengaluru: बेंगलुरू से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल, 16 दिसंबर को 34 साल के गैराज मैकेनिक वेंकटरमनन को हार्टअटैक आ गया था. उनकी पत्नी सुबह 3.30 बजे उन्हें बाइक से अस्पताल लेकर जा रहीं थीं. इसी दौरान, रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. पत्नी-पति खून से लथपथ थी. वह हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगती रहीं लेकिन काफी देर तक किसी ने उनकी मदद नहीं की. अंत में एक कैब ड्राइवर वहां आया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, वेकटरमनन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वेंकटरमनन दक्षिण बेंगलुरू के बालाजी नगर में अपनी मां, पत्नी, पांच साले के बेटे और 18 माह की बिटिया के साथ रहते थे.
Bengaluru: On Dec 16, 34‑year‑old mechanic Venkataraman had a heart attack. His wife was riding him to the hospital at ~3:30 a.m. when they crashed. Both were bloodied; she pleaded with folded hands, but help was delayed. pic.twitter.com/70pq5BaJw4
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) December 17, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. महिला रास्ते में हाथ जोड़ती दिख रही है. वह रास्ते से गुजरने वाली हर गाड़ी के सामने जा-जाकर गुहार लगा रही थी लेकिन कोई भी रुकने को राजी नहीं हुआ. पत्नी ने बताया कि मैं खून से लथपथ थी. मदद मांग रही थी लेकिन कोई नहीं आया. इंसानियत ने मेरे पति की मदद नहीं की
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us