बेंगलुरू में शर्मशार हो गई मानवता: सड़क पर जिंदगी से लड़ रहे रहे व्यक्ति की किसी ने नहीं की मदद, सामने आया VIDEO

बेंगलुरू से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. घटना में एक महिला मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

बेंगलुरू से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. घटना में एक महिला मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bengaluru Man need helps wife begs but no Help CCTV Video

CCTV Video

Bengaluru: बेंगलुरू से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल, 16 दिसंबर को 34 साल के गैराज मैकेनिक वेंकटरमनन को हार्टअटैक आ गया था. उनकी पत्नी सुबह 3.30 बजे उन्हें बाइक से अस्पताल लेकर जा रहीं थीं. इसी दौरान, रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. पत्नी-पति खून से लथपथ थी. वह हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगती रहीं लेकिन काफी देर तक किसी ने उनकी मदद नहीं की. अंत में एक कैब ड्राइवर वहां आया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, वेकटरमनन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वेंकटरमनन दक्षिण बेंगलुरू के बालाजी नगर में अपनी मां, पत्नी, पांच साले के बेटे और 18 माह की बिटिया के साथ रहते थे. 

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. महिला रास्ते में हाथ जोड़ती दिख रही है. वह रास्ते से गुजरने वाली हर गाड़ी के सामने जा-जाकर गुहार लगा रही थी लेकिन कोई भी रुकने को राजी नहीं हुआ. पत्नी ने बताया कि मैं खून से लथपथ थी. मदद मांग रही थी लेकिन कोई नहीं आया. इंसानियत ने मेरे पति की मदद नहीं की 

Bengaluru
Advertisment