'टॉर्चर हो रहा था मेरा बच्चा...' कहते ही बदहवास होकर गिर पड़ीं अतुल सुभाष की मां

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में अपनी पत्नी की यातनाओं से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं. पूरा मामला पटना एयरपोर्ट का है, जहां रोते हुए बुजुर्ग मां ने इंसाफ की गुहार लगाई.

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में अपनी पत्नी की यातनाओं से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं. पूरा मामला पटना एयरपोर्ट का है, जहां रोते हुए बुजुर्ग मां ने इंसाफ की गुहार लगाई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Atul subhash suicide case

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में अपनी पत्नी की यातनाओं से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं. पूरा मामला पटना एयरपोर्ट का है, जहां रोते हुए बुजुर्ग मां ने इंसाफ की गुहार लगाई और कहा, ''मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया है. मेरे बुढापे का सहारा चला गया'', इतना बोलते ही वह बदहवास होकर जमीन पर गिर गईं. 

Advertisment

दरअसल, मृतक सुभाष के माता-पिता और भाई अंतिम संस्कार कर उनकी अस्थि कलश लेकर बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहां अतुल के माता-पिता ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की है. इधर, अतुल सुभाष के पिता ने कहा, ''हमारी न्याय प्रणाली बहुत कमजोर है. हमें न्याय नहीं मिला. मेरा बच्चा सब बयान दे गया है. वो हम लोगों को बहुत ज्यादा नहीं बताता था. उसे लगता था कि हम ये सब सुनकर दुख होगा. उसे खूब टार्चर किया गया है. हम चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था सही हो. मेरे बच्चे को इंसाफ मिले.''

बेटे के नाम कर गए खास गिफ्ट

अतुल सुभाष की चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 24 पन्नों में अतुल ने पत्नी और ससुरालवालों के द्वारा किए गए प्रताड़ना की पोल खोलकर चले गए, लेकिन मरते-मरते भी अतुल ने अपने पिता होने का फर्ज अदा किया. अपने सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा कि बेटा तुम्हारे लिए एक लिफाफे में गिफ्ट छोड़कर जा रहा हूं, यह गिफ्ट तुम 2038 में खोलना. यानी जब उनका बेटा व्योम 18 साल का हो जाएगा. सुसाइड से पहले अतुल ने यहां तक लिख दिया कि बेटा तुम्हारा इस्तेमाल औजार के रूप में किया जा रहा था. सिर्फ पैसों के लिए बेटे के नाम पर उगाही की जा रही है और वह इससे थक चुके हैं. आगे उन्होंने लिखा कि अब तुम मुझे एक गलती की तरह लगते हो, तुम्हारा चेहरा तक मुझे अब याद नहीं है. जब कभी तुम्हारी तस्वीर देखता हूं तो तुम्हारा चेहरा याद आता है. 

निकिता ने अतुल के खिलाफ किए 9 केस

बता दें कि अतुल के खिलाफ पत्नी निकिता ने दहेज प्रताड़ना, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा समेत 9 केस दर्ज करवाए. अतुल ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि जैसे ही एक केस खत्म होता था, निकिता उसके खिलाफ दूसरा केस लगा देती थी. पिछले तीन सालों में वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका है. पिछले कुछ सालों में वह 40 बार कोर्ट के चक्कर काट चुका है. उसके साथ-साथ उसके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

Karnataka News Bengaluru Karnataka News in hindi Patna airport Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Case
      
Advertisment