पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला इन दिनों भारी तनाव और भय के माहौल से गुजर रहा है. हिंसा की आग इतनी भयानक हो चुकी है कि सैकड़ों हिंदू परिवार अपने घर-बार छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. रिपोर्टों के अनुसार, अब तक 500 से अधिक हिंदू परिवार विस्थापित हो चुके हैं.
वफ (WAQF) कानून को लेकर विरोध शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे उग्र होता चला गया. विरोध का स्वरूप सिर्फ लोकतांत्रिक नहीं रहा, बल्कि हिंसात्मक झड़पों में तब्दील हो गया. मुर्शिदाबाद के अलावा मालदा और 24 परगना जैसे जिलों में भी इसी तरह की घटनाएं देखी गईं.
बीजेपी ने इस हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि जब पुलिस महज 200 मीटर दूर थी, तो दंगाइयों को चार घंटे तक कैसे खुली छूट मिली?