Bengal: BJP सासंद खगेन मुर्मू पर हमला, पूरा चेहरा लहुलुहान, भाजपा ने कहा- बंगाल में जंगलराज है

पश्चिम बंगाल में भाजपा सासंद खगेन मुर्मू पर हमला हो गया है. वे दो बार के सासंद हैं. भाजपा ने इस हमले के लिए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

पश्चिम बंगाल में भाजपा सासंद खगेन मुर्मू पर हमला हो गया है. वे दो बार के सासंद हैं. भाजपा ने इस हमले के लिए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bengal BJP MP Khagen Murmu attacks news in hindi

पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक सांसद पर हमला हो गया है. घायल सांसद का नाम खगेन मुर्मू है, वे मालदा से दो बार के सांसद रहे हैं.  भाजपा ने इस लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी पर आरोप लगाए हैं. भाजपा ने इसे बंगाल में टीएमसी का जंगलराज करार दिया है. खास बात है कि हमला उस वक्त हुआ, जब वे दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में आई बाढ़, बारिश और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए जा रहे थे. घटना बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके की है. 

Advertisment

'यह टीएमसी राज में क्रूरता का बोलबाला है'

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जब अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रहीं थीं, जब टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था. उस वक्त जो असल में लोगों की मदद कर रहे थे, वे भाजपा नेता और कार्यकर्ता हैं. राहत कार्य करने के लिए जब वे जा रहे हैं तो हमला हो रहा है. ये टीएमसी का बंगाल है. यहां सिर्फ क्रूरता को बोलबाला है. यहां दया की सजा है. 

ममता बनर्जी दहशत में

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी एक्स पर ममता सरकार पर हमला किया. उन्होंने एक्स पर कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरह से दहशत में हैं. उन्होेंने एहसास हो गया है कि कार्निवल में ममता बनर्जी के नाचने से जनता नाराज है. वह भी ऐसे राज्य और राज्य के लोग बाढ़, बारिश और भूस्खलन से प्रभावित है. कई लोगों की जान चली गई, कई लोग बेघर हो गए. ये सच में अमानवीय है. 

https://x.com/SuvenduWB/status/1975102797109469333

West Bengal
Advertisment