नए साल से पहले मणिपुर हिंसा को लेकर सीएम बीरेन सिंह ने मांगी माफी, सभी वर्गों की ये अपील

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने तीन मई 2023 से लगातार हो रही हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी है. राज्य के सभी वर्गों से खास अपील की है.   

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm biren singh

cm biren singh (social media)

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने तीन मई 2023 से हो रही हिंसा को लेकर राज्य के लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने मणिपुर की आबादी में सभी वर्गों से अपील की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में शांति के प्रयास करते रहें. अतीत के लिए माफ कर दें और पुरानी बातें भूल जाएं. उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को राजधानी इंफाल में की. वे इस दौरान अपने आवास पर सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे. 

Advertisment

किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीरेन सिंह ने ऐलान किया कि हवाई जहाज से यात्रा को लेकर महंगे किराए की समस्या को खत्म करने के लिए मणिपुर सरकार किफायती दर पर एलायंस एयर सेवाएं आरंभ करेगी. इस दौरान विमान का किराया 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होगा. मणिपुर सरकार हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए पर सब्सिडी दे रही है. हवाई सेवा इंफाल-गुवाहाटी, इंफाल-कोलकाता और इंफाल-दीमापुर मार्गों पर सप्ताह में दो बार संचालित होने वाली है.

ये  भी पढ़ें: Mumbai Pollution: दिल्ली के बाद अब मुंबई में प्रदूषण का कहर, लागू की गईं ग्रैप-4 की पाबंदियां, इन चीजों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी

उन्होंने बताया कि मणिपुर आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से अवैध प्रवासियों के मामले को झेल रहा है. सरकार अवैध प्रवासियों की पहचान में जुटी हुई है. अवैध अप्रवासियों को लेकर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. अवैध प्रवासियों की समस्या को खत्म करने को लेकर लेकर आधार-लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से आरंभ होगा. पहले चरण में यह व्यवस्था तीन जिलों में लागू होने वाली है. आने वाले साल में 15 जनवरी को ये लॉन्च होने वाली है. जन्म पंजीकरण अनिवार्य किया गया है.

मणिपुर में वापस घरों में लौटे 2058 विस्थापित 

सीएम ने बताया कि यह व्यवस्था मणिपुर के कुछ जिलों में वोटरों की सूची संख्या में 420 प्रतिशत की बढ़ोतरी की बात की. मणिपुर में शांति बहाली को लेकर प्रयास हो रहे हैं. कुल 2058 विस्थापित परिवारों को उनके मूल घरों में पुनर्स्थापित करने की तैयारी है. 

cm biren singh India News in Hindi Biren Singh biren singh news biren singh speech
      
Advertisment