Beating Retreat Ceremony: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हुईं शामिल; ऑपरेशन सिंदूर की दिखी झलक

Beating Retreat Ceremony: नई दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं.

Beating Retreat Ceremony: नई दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Beating Retreat Ceremony started in New Delhi Vijay Chowk

Beating Retreat Ceremony 2026

नई दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह में शामिल हो गई हैं. हर साल गणतंत्र दिवस के बाद 29 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होता है. समारोह संगीत और सैन्य परंपराओं का अद्भुत संगम है. सेरेमनी चार दिनों तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन का प्रतीक है. 

Advertisment

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के साथ ही 29 जनवरी 2026 को राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह ने पूरे देश को गर्व और भावनाओं से भर दिया. जैसे ही सूरज ढलने लगा और ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन की पृष्ठभूमि में सैन्य बैंड्स की धुनें गूंजीं, पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया. राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तथा विजय चौक इस दिन खास रोशनी से जगमगा उठते हैं.

देखें समारोह का LIVE वीडियो

ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत सेना द्वारा राष्ट्रपति को नेशनल सैल्यूट दिया. इसके बाद उन्होंने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान हुआ. तीनों सेनाओं के बैंड ने सेरेमनी की शुरुआत कदम-कदम बढ़ाए जा की धुन बजाकर की. इसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड ने अतुल्य भारत की धुन बजाई. 

कार्यक्रम में कौन-कौन हुआ शामिल

कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और आम जनता मौजूद रही. विजय चौक की सभी इमारतों को रंग -बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है. 

इन धुनों की बैंड ने दी प्रस्तुति 

  1. समारोह में पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड ने ‘अतुल्य भारत', ‘वीर सैनिक', ‘मिली झुली', ‘नृत्य सरिता', ‘मरूनी' और ‘झेलम' जैसी मधुर धुनें पेश की. 
  2. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने ‘विजय भारत', ‘हथरोही', ‘जय हो' और ‘वीर सिपाही' बजाए.
  3. भारतीय वायुसेना के बैंड ने ‘ब्रेव वॉरियर', ‘ट्वाइलाइट', ‘अलर्ट' और ‘फ्लाइंग स्टार' की धुनें बजाई.
  4. नौसेना बैंड के बैंड ने ‘नमस्ते', ‘सागर पवन', ‘मातृभूमि', ‘तेजस्वी' और ‘जय भारती' की प्रस्तुति दी. 
  5. भारतीय सेना के बैंड ने ‘विजयी भारत', ‘आरंभ है प्रचंड है', ‘ऐ वतन, ऐ वतन', ‘आनंद मठ', ‘सुगम्य भारत' और ‘सितारे हिंद' की प्रस्तुतियां दी.

बीटिंग रिट्रीट समारोह के अंत में मास बैंड ने ‘भारत की शान', ‘वंदे मातरम्' और ‘ड्रमर्स कॉल' बजाई. समारोह का समापन अमर धुन ‘सारे जहां से अच्छा' के धुन से हुई, जिसे बिगुलरों द्वारा बजाई गई. 

Advertisment