आपसे अगर पूछा जाए कि आपके कितने बैंक अकाउंट है. आपका जवाब शायद एक से ज्यादा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि नौकरीपेशा लोगों का एक खाता तो उनकी सैलरी का होता है तो दूसरा अपना बचत खाता है. लोगों को हमेशा बैंक का काम पड़ता ही है. जब वे बैंक जाते हैं तो पता चलता है कि आज तो बैंक की छुट्टी है. इस वजह से उन्हें बहुत दिक्कत होती है.
आप भी अगर इसलिए जरूरी काम से बैंक जा रहे हैं तो पहले ही जान लें कि बैंक बंद है या फिर खुला हुआ है. बैंक जून में कितने दिन बंद रहेंगे, आइये जानते हैं. देखिए पूरी लिस्ट
13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-
- 1 जून 2025- रविवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
- 6 जून 2025- ईद उल अधा (बकरीद) के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
- 7 जून 2025- बकरीद ईद उल जुहा की वजह से अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 जून 2025- रविवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
- 10 जून 2025- श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस, जिससे पंजाब के बैंकों की छुट्टी रहेगा.
- 11 जून 2025- संत गुरु कबीर जयंती होने की वजह से गंगटोक-शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
- 14 जून 2025- इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है. पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 15 जून 2025- रविवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जून 2025- रविवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जून 2025- रथयात्रा/कांग रथजात्रा है, जिस वजह से इंफाल और भुवनेश्वर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
- 28 जून 2025- महीने का चौथा शनिवार, जिससे सभी बैंक बंद रहेंगे
- 29 जून 2025- रविवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
- 30 जून 2025- रेम्रा नी होने की वजह से आईजोल के बैंकों में काम नहीं होगा.