Bank Holiday In March: मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले कर लें पता

देश में बड़ी संख्या में लोग बैंकों से जुड़े कामों पर निर्भर रहते हैं. हालांकि डिजिटल युग में कई काम ऑनलाइन भी हो जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ कामों के लिए बैंक जाना ही पड़ता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Holiday March 2025

Bank Holiday In March: मार्च का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने में रंग के साथ-साथ आध्यात्म और संस्कृतिक उत्सवों की धूम रहेगी. क्योंकि इसी महीने में आ रहा है रंगों का त्योहार, जिसे भारत में बडे़ ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि इस त्योहार की शुरुआत तो काफी पहले ही हो जाती है. होलिका दहन के लिए डंडे गाढ़ कर इस पर्व का आगाज होता है.

Advertisment

जो करीब एक महीने पहले से ही शुरू हो जाता है. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं मार्च महीने में आने वाले त्योहारों के साथ सरकारी या सार्वजनिक छुट्टियों की. खास तौर पर मार्च के महीने में बैंकों में कब-कब छुट्टी होगी? इसकी जानकारी हम आपको देंगे. 

मार्च में कब-कब होगी बैंकों की छुट्टी

देश में करोड़ों लोग बैंकों के जरिए रुपयों को लेन-देन संबंधी कार्य करते हैं. इसके अलावा निवेश से लेकर अन्य कई काम भी बैंकों के जरिए होते हैं. लेकिन कई बार बैंकों में त्योहारों या फिर जयंती या पुण्यतिथि के मौके पर छुट्टी घोषित की जाती है. ऐसे में आप भी अगर मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपको पता है कि किस-किस दिन बैंक बंद हैं. 

मार्च में बैंकों की छुट्टी की सूची

- 1 मार्च को रामकृष्ण जयंती

(प. बंगाल, असम और ओडिशा)

-13 मार्च को होलिका दहन

(पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)

- 14 मार्च को होली (धुलेंडी) और शिवाजी जयंती 

(देशभर में बैंकों की छुट्टी)

- 20 मार्च को पारसी नव वर्ष 

(गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में छुट्टी)

- 23 मार्च को जमात उल-विदा

(जम्मू-कश्मीर के अलावा यूपी और केरल में छुट्टी, चांद दिखने पर)

- 28 मार्च  को उगादी का त्योहार

(दक्षिण राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बैंकों की छुट्टी)

इन दिनों में भी बैंक रहेंगे बंद

मार्च के महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को रविवार होने की वजह से भी बैंकों में काम-काज नहीं होगा. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार यानी 8 और 22 मार्च को भी देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. कुल मिलाकर मार्च में देशभर और अलग-अलग राज्यों में मिलाकर 12 दिन बैंकों में काम नहीं होंगे. 

ऐसे में अगर आप भी आने वाले महीने में बैंक से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार जरूर इस लिस्ट पर नजर दौड़ा लें. इससे आपके समय की बचत तो होगी, बिना वजह परेशानी से भी बचेंगे. 

INDIA Bank Holiday In March 2025 Bank Holiday Bank Holiday list bank holiday in india
      
Advertisment