Bank Holiday in March 2025: मार्च में इतने दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, जल्द से जल्द निपटा लें काम

फरवरी खत्म होने को है और अगला महीना मार्च का है ऐसे में बेहतर होगा कि आप बैंक की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने कामों की प्लानिंग करें ताकि आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
bank holiday image

Photograph: (Social Media)

Bank Holiday in March 2025: फरवरी खत्म होने को है और अगला महीना मार्च का है. मार्च को क्लोजिंग ईयर भी माना जाता है. ऐसे में मार्च का महीना वित्तीय लेन-देन के हिसाब से काफी अहम माना जाता है. खासकर बैंक से जुड़े कामों को लेकर यह महीना काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर आपके भी बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आपको भी अपने कामों के लिए प्लानिंग कर लेनी चाहिए. क्योंकि मार्च में 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसका सबसे बड़ा कारण मार्च का त्योहारी महीना होना है. होली जैसा बड़ा त्योहार भी इसी महीने पड़ता है. इसके अलावा बिहार दिवस, शब-ए-कद्र, जमात उल विदा जैसे कई मौके भी इसी महीने पड़ते हैं. इस महीने देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन अवकाश रहेगा. इसके अलावा रविवार की 5 छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के भी अवकाश रहेंगे. 
ऐसे में बेहतर होगा कि आप बैंक की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपने कामों की प्लानिंग करें ताकि आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में किस-किस दिन बैंक हॉलीडे पड़ रहा है. 

Advertisment

मार्च के महीने में बैंकों के अवकाश की लिस्ट

- 2 मार्च (संडे हॉलिडे)
-7 मार्च (चापचर कुट फेस्टिवल) : आईजॉल में बैंकों का अवकाश.
8 मार्च (चापचर कुट फेस्टिवल) :  आईजॉल में बैंकों का अवकाश 
9 मार्च (दूसरा शनिवार) :  देश के सभी बैंकों का अवकाश 
13 मार्च (होलिका दहन) : देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची और तिरुवंगपुरम में बैंकों की छुट्टी
14 मार्च (रंग वाली होली) : पूरे देश में बैंकों की छुट्टी
15 मार्च (याओसेंग डे) :  अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंकों की छुट्टी.
16 मार्च (रविवार का अवकाश) : पूरे देश में बैंकों की छुट्टी.
22 मार्च ( चौथा ​शनिवार और बिहार दिवस) :  चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों का अवकाश और बिहार दिवस की वजह से बिहार राज्य के बैंकों में छुट्टी.
23 मार्च (रविवार अवकाश): देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा.
27 मार्च (शब-ए-कद्र) : जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी.
28 मार्च (जमात उल विदा) : जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी.
30 मार्च (रविवार का अवकाश):  देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट में 31 मार्च यानी ईद के अवकाश का जिक्र था, लेकिन आरबीआई ने एक हफ्ता पहले नोटिफिकेशन जारी करते हुए 31 मार्च बैंक क्लोजिंग का दिन बताया है. ऐसे में बैंकों की कोई छुट्टी नहीं रहेगी और देश के सभी बैंक खुले रहेंगे. हालांकि ईद के दिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अलावा सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

ये भी पढ़ें: भाजपा के लोग पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित समुदायों का उड़ाते हैं मजाक : शिवपाल यादव

Bank Holidays news Bank Holiday all bank holidays april bank holidays
      
Advertisment