Bank Holiday 2025: देशभर में करोड़ों पैसों के लेन-देन या निवेश के लिहाज में बैंकों पर निर्भर रहते हैं. कुछ लोग बिजनेस तो कुछ अन्य कामों के लिए हफ्ते में कई बार बैंकों के चक्कर भी काटते हैं. हालांकि बैंकों में सरकारी या अन्य अवकाश होने की वजह से लोगों को इन दिनों में काम-काज करने में कुछ समस्या आती है. लेकिन समय से पता चल जाए कि आपका बैंक किस दिन बंद है तो आप समय रहते अपने काम निपटा सकते हैं. आपको बता दें कि 19 फरवरी से 2 मार्च के बीच में अगर आप बैंक का कोई काम निपटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डाल देनी चाहिए.
19 फरवरी से 2 मार्च तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
आप भी बैंक के जरिए कोई काम निपटाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है. क्योंकि आपको बता दें कि आने वाले 19 फरवरी से 2 मार्च के बीच बैंक 7 दिन तक बंद रहेंगे. हालांकि ये राज्यवार अलग-अलग हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस-किस दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी और कहां-कहां यह अवकाश मान्य होगा.
फरवरी 19 से मार्च 2 तक की छुट्टियों की सूची
19 फरवरी: इस दिन यानी बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती होने की वजह से महाराष्ट्र नागपुर और मुंबई में बैंकों में अवकाश रहेगा.
20 फरवरी: इस दिन ईटानगर और आइजोल में बैंक के कामकाज नहीं होंगे.
22 फरवरी: इस दिन महीने का चौथा शनिवार है, लिहाजा देशभर में बैंकों की छुट्टी
26 फरवरी: इस दिन महाशिवरात्रि है. ऐसे में चंडीगढ़, आइजोल, शिमला, हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल, अहमदाबाद, बैंगलूरु, देहरादून, रांची, रायपुर, मुंबई, नागपुर और जम्मू, लखनऊ, बेलापुर जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
28 फरवरी: गंगटोक में लोसार में बैंक के कामकाज बंद रहेंगे.
2 मार्च: इस दिन रविवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
कुल मिलाकर 19 फरवरी से 2 मार्च के बीच 7 दिन की छुट्टियां आ रही हैं. हालांकि अलग-अलग राज्य और शहरों के हिसाब से ये छुट्टियां घोषित की गई हैं. ऐसे में जरूरी है कि जिस शहर में छुट्टी है तो उस राज्य के सभी शहरों या अन्य राज्य में भी उस दिन छुट्टी हो. आप छुट्टियों की सूची से पता लगा सकते हैं कि आपके शहर या राज्य में किस दिन अवकाश है.
शुरू रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
डिजिटल वर्ल्ड ने लोगों की सुविधाएं बढ़ाने का काम किया है. इसमें बैंकिंग भी शामिल है. यही वजह है कि बैंक में अवकाश होने के बाद भी ग्राहक ऑनलाइन कुछ जरूरी काम निपटा सकते हैं. इसमें यूपीआई से लेकर नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्रमुख रूप से शामिल है. ऑनलाइन सेवाओं पर बैंक हॉलिडे का असर नहीं होता है.