Advertisment

बांग्लादेशी हिंदू बच्ची को BSF ने मारी गोली, मौत; भारत में घुसने की कर रही थी कोशिश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. इससे परेशान एक लड़की भारत में घुसना चाह रही थी लेकिन उसे बीएसएफ ने देख लिया. इस दौरान बीएसएफ ने कथित रूप से गोलीबरी की. गोलीबारी में 13 साल की हिंदू लड़की की मौत हो गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bangladeshi 13 YO Hindu girl Swarna Das killed in BSF firing

Bangladeshi Hindu girl Swarna Das

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. उन्होंने भारत में शरण ली हुई है. उनके सत्ता से हटते ही बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है. बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ बड़े स्तर पर अत्याचार हो रहा है. वहां का हिंदू समुदाय जान बचाने के लिए भारत में शरण चाहता है. बांग्लादेशी हिंदू भारत में घुसने की फिराक में लगे हुए हैं. इस बीच बांग्लादेश बॉर्डर पर एक हादसा हो गया. 

Advertisment

BJP Ticket Analysis: हरियाणा में ओबीसी-ब्राह्मणों के इतने उम्मीदवारों को मौका, CM की बदल दी सीट, 3 पूर्व सीएम के परिजनों को टिकट

दरअसल, यहां 13 साल की एक हिंदू लड़की कथित तौर पर भारत में घुसना चाह रही थी. सीमा पर तैनात बीएसएफ ने उसे रोकने की कोशिश की. इस वजह से उन्हें कथित रूप से गोलीबारी करनी पड़ गई, जिसमें उसकी मौत हो गई.  

यह है पूरा मामला

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घटना के 45 घंटे बाद बच्ची के शव को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया. मृतका की पहचान, 13 साल की स्वर्णा दास के रूप में हुई है. बीएसएफ की कथित गोलीबारी में उसकी मौत हुई है. कुलैरा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी बिनय भूषण रॉय ने शव के सौंपने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिवार को लौटा दिया गया है. बांग्लादेशी सुरक्षा बल के सेक्टर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिजानुर रहमान शिकदार ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने लड़की को उस वक्त गोली मार दी, जब वह अन्य लोगों के साथ रविवार रात को कुलौरा से भारत में घुसने जा रही थी.

मां के साथ बॉर्डर पार कर रही थी बच्ची

मृतका के पिता पोरेंद्र दास ने बताया कि मेरी पत्नी और बेटी स्वर्णा त्रिपुरा में रह रहे बेटे से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थीं. दो स्थानीय दलाल उनकी मदद कर रहे थे. रात नौ बजे जब वे सीमा पर पहुंचे तो बीएसएफ कर्मियों ने गोलियां चला दी. इससे उसकी मौत हो गई. गोलीबारी में स्वर्णा की मां तो बच गई पर स्वर्णा की मौत हो गई. बच्ची की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग आक्रोशित हैं. तनाव को देखते हुए दोनों ओर से बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर की संसद में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सेमिकंडक्टर-डिजिटल तकनीक सहित चार अहम समझौतों पर मुहर

Advertisment