Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर ममता बनर्जी चिंतित, कहा- हम भी PM मोदी के साथ हैं

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हाल ही में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने सहित हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसक मामलों को लेकर ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हाल ही में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने सहित हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसक मामलों को लेकर ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Mamta

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हाल ही में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने सहित हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसक मामलों को लेकर ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वर्तमान में चल रहे हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को सरकार को ऐक्शन लेने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी हम उसके साथ हैं. 

Advertisment

ममता बनर्जी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि यह एक दूसरे देश का मामला है और अधिकार क्षेत्र के बाहर है,  ऐसे में हमारा इसपर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा. उन्होंने विधानसभा में स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार को सुलझाना है और केंद्र का जो भी निर्णय होगा उसे राज्य सरकार मानेगी. 

ISKON प्रतिनिधियों से की बात

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर ‘इस्कॉन’ के प्रतिनिधियों से बात की है. हालांकि, उन्होंने इस्कॉन अधिकारियों से हुई बातचीत के संबंध में अधिक कुछ भी नहीं बताया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाएं निराशाजनक और दुखद हैं. 

बनर्जी ने कहा, ‘बांग्लादेश एक अलग देश है. भारत सरकार इस पर गौर करेगी. यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए और न ही इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. हालांकि, हमें (बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति को लेकर) अंदर से दुख है, लेकिन हम केंद्र द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करते हैं.’ 

हम केंद्र के साथ हैं...

बंगाल की सीएम ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि किसी भी धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचे. मैंने यहां इस्कॉन के प्रतिनिधियों से बात की. यह घटना दूसरे देश की है, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. केंद्र सरकार को इस मामले में जरूरी ऐक्शन लेना चाहिए. हम इस मसले पर उनके साथ हैं.'

अभिषेक बनर्जी ने भी जताई थी चिंता

ममता बनर्जी से पहले उनके भतीजे अभिषेक भी बांग्लादेश के हालातों पर चिंता जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को इस मसले पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए. उनके अलावा पार्टी के सीनियर नेता सौगत रॉय ने भी बांग्लादेश को लेकर बयान दिया है.

कांग्रेस भी जारी कर चुकी है बयान

बता दें कि कांग्रेस की ओर से भी बांग्लादेश को लेकर बयान जारी किया गया है और कहा कि वहां जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है. इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है.’ 

 

West Bengal tmc Mamta Banerjee Iskon Temple Bangladesh violence Mamata banerjee on bangladesh violence Bangladesh Hindus Crisis
      
Advertisment