/newsnation/media/media_files/2025/12/22/bangladesh-2025-12-22-20-41-14.jpg)
बांग्लादेश हाई कमिश्नर भारत Photograph: (ANI)
नई दिल्ली स्थित Bangladesh High Commission में कांसुलर सेवाओं और वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. सोमवार को अधिकारियों ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कदम “अप्रत्याशित परिस्थितियों” के कारण उठाया गया है. इस निर्णय से भारत में रहने वाले या यात्रा की योजना बना रहे बांग्लादेशी नागरिकों और अन्य आवेदकों पर सीधा असर पड़ने की संभावना है.
अधिकारियों ने क्या कहा?
बांग्लादेश के Ministry of Foreign Affairs के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी बांग्लादेश के प्रमुख समाचार माध्यम Prothom Alo को दी. अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली मिशन में फिलहाल सभी प्रकार की कांसुलर गतिविधियां पूरी तरह से रोक दी गई हैं और स्थिति की समीक्षा की जा रही है.
आखिर ऐसा क्यों हुआ?
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब India ने हाल ही में बांग्लादेश के कई शहरों में वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थीं. इनमें Khulna, Rajshahi और Chattogram शामिल हैं. भारत सरकार ने इन कदमों के पीछे सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया था.
चट्टोग्राम में हिंसक प्रदर्शन
चट्टोग्राम में वीजा सेवाओं के निलंबन के बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई. रिपोर्टों के अनुसार, वहां वीजा कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर भवन पर पत्थरबाजी की. इसके बाद हालात बिगड़ गए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी. इन घटनाओं ने दोनों देशों के बीच कांसुलर सेवाओं को लेकर चल रहे तनाव को और उजागर कर दिया.
यात्रियों और आवेदकों पर असर
नई दिल्ली में सेवाओं के निलंबन से शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार और पारिवारिक कारणों से यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने पर ही सेवाएं बहाल की जाएंगी और इसके लिए समयसीमा फिलहाल तय नहीं की गई है.
आगे की स्थिति क्या?
कूटनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा परिस्थितियों के संदर्भ में देखा जा रहा है. दोनों देशों के बीच संवाद जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है ताकि कांसुलर और वीजा सेवाएं जल्द सामान्य की जा सकें. फिलहाल, आवेदकों को आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करने की सलाह दी गई है.
#WATCH | Delhi: A notice has been put up outside the Bangladesh High Commission.
— ANI (@ANI) December 22, 2025
The notice reads, "Due to unavoidable circumstances, all consular & visa services from the Bangladesh High Commission in New Delhi are temporarily suspended until further notice." pic.twitter.com/1wW9jEtElw
ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के रिश्ते बिगाड़ रहे हैं चीन और पाकिस्तान: पूर्व राजनयिक केपी फैबियन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us