Advertisment

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत की दो टूक, कहा- यह निंदनीय है, अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दो

ढाका में पूजा मंडप पर हमले और शक्तिपीठ में चोरी पर भारत ने चिंता जताई है. भारत ने बांग्लादेश की सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Randhir Jaiswal
Advertisment

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पूजा मंडप पर हमला और बांग्लादेश स्थित शक्तिपीठ में हुई चोरी के मामले में भारत ने गंभीर चिंता जताई है. भारत ने इन अपराधों को घृणित अपराध करार दिया है. भारत ने बांग्लादेशी सरकार से कहा है कि हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों  की सुरक्षा के साथ-साथ उनके पूजा स्थलों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने मामले में कहा कि हमने ढाका के तांतीबाजार के पूजा मंडप पर हुए हमले और शक्तिपीठ जेशोरेश्वरी काली मंदिर में हुई चोरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. भारत का मानना है कि यह सभी घटनाएं एक ही पैटर्न की हैं. हमने बांग्लादेशी सरकार से हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. जयसवाल ने आगे कहा कि घटनाएं निंदनीय है. मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने के लिए व्यवस्थित पैटर्न दिख रहा है. हम यह पैटर्न कई दिनों से देख रहे हैं.

यह है पूरा मामला

बता दें, पुराने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा आयोजित की गई थी. शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मंडप में एक 'क्रूड बम' फेंक दिया गया. बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, बम से हल्की आग लग गई थी. हमले से कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस जांच में पेट्रोल भरी एक कांच की बोतल पाई गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मंडप के बगल की गली में रहने वाले युवाओं के एक समूह ने यह हरकत की है. हमले के बाद जब कार्यकर्ता, हमलावरों के पीछे भागे तो हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया. 

शक्तिपीठ में हुई चोरी 

बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Mandir) में चोरी हो गई. नवरात्रि में शक्तिपीठ से मां काली का मुकुट चुरा लिया गया. घटना गुरुवार की है. मुकुट सोने और चांदी से बना हुआ था. खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बांग्लादेश के दौरे पर थे, उस वक्त वे भी इस मंदिर में दर्शन करने आए थे. उन्होंने ही यह मुकुट माता को भेंट किया था, जो अब चोरी हुआ है. पढ़ें पूरी खबर 

दुर्गा पूजा में गाए गए इस्लामिक गीत

इसके अलावा, चटगांव शहर के जेएम सेन हॉल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान, गुरुवार शाम को एक समूह उत्सव में आया, उन्होंने खुद को सांस्कृतिक समूह का सदस्य बताया और गीत गाने की अनुमति मांगी. दुर्गा पूजा समिति ने उन्हें गीत गाने की अनुमति दे दी. इस दौरान, उन्होंने मंच से इस्लामिक गाना गाना शुरू कर दिया. इस हरकत से हिंदू समुदाय आहत हुआ है. पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

 

 

 

Randhir Jaiswal Bangladesh Hindus Crisis Bangladesh Hindu Attack Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment