Balochistan Announces Freedom : मीर यार बलूच ने बलूचिस्तान की आज़ादी घोषित की लेकिन पाकिस्तान बना रोड़ा

Balochistan Announces Freedom: किसी क्षेत्र को देश के रूप में मान्यता मिलने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है. आज इस वीडियो में हम आपको तमाम जानकारी देने वाले हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Balochistan Announces Freedom: किसी क्षेत्र को देश के रूप में मान्यता मिलने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है. आज इस वीडियो में हम आपको तमाम जानकारी देने वाले हैं.

Balochistan Announces Freedom : बलूच नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा तो कर दी है. उन्होंने भारत से नई दिल्ली में बलूच दूतावास खोलने की इजाजत मांगी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने करेंसी और पासपोर्ट के लिए अरबों रुपए का फंड मांगा है, लेकिन अलग देश बना लेना आसान नहीं है. सिर्फ कहने भर से बलूचिस्तान एक अलग देश के रूप में नहीं जाना जाएगा. किसी क्षेत्र को देश के रूप में मान्यता मिलने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है. आज इस वीडियो में हम आपको तमाम जानकारी देने वाले हैं.

Advertisment

पूर्वी अफ्रीका में लोग खुद को एक स्वतंत्र देश के रूप में मानते हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे अलग देश की मान्यता नहीं है. यह सोमालिया का हिस्सा है, जिसने 1991 में खुद को सोमालिया से अलग घोषित कर दिया था. सोमालिया में लोकतंत्र है और चुनाव भी होते हैं ना तो किसी देश ने और ना ही संयुक्त राष्ट्र ने सोमालिया को अलग देश होने की मान्यता दी है. इसीलिए घोषणा के बावजूद भी सोमालिया एक अलग देश के रूप में नहीं गिना जाता. पाकिस्तान सरकार कभी इस बात के लिए राजी नहीं होगी कि बलूचिस्तान जो कि पाकिस्तान का 44% हिस्सा है. उसे अलग होकर एक नया देश बने बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई दशकों से चल रही है और पाकिस्तान की सरकार और सेना का दमन बलूचिस्तान में बढ़ता ही गया है.

Balochistan Announces Freedom
Advertisment