India-Pakistan Tension: बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोहियों ने भी पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला बोला, IED के जरिए सैन्य वाहन को उड़ाया

बलूचिस्तान के स्वतंत्रता सेनानियों ने डेरा बुगती में पाकिस्तान के प्रमुख गैस क्षेत्रों पर किया हमला, कई जगहों पर कब्जा जमाया और झंडे लहराए. 

बलूचिस्तान के स्वतंत्रता सेनानियों ने डेरा बुगती में पाकिस्तान के प्रमुख गैस क्षेत्रों पर किया हमला, कई जगहों पर कब्जा जमाया और झंडे लहराए. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
balochistan fighter

balochistan fighter (social media)

बलूचिस्तान के स्वतंत्रता सेनानियों ने डेरा बुगती में पाकिस्तान के प्रमुख गैस क्षेत्रों पर हमला कर दिया है. यहां पर पाकिस्तान के 100 से अधिक गैस कुएं हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आई है कि इस दौरान बलूच आर्मी ने कई जगहों पर कब्जा ​जमा लिया है. बताया जा रहा है कि बलूच आर्मी पूरी आक्रमता से पाकिस्तानी सेना पर हमला कर रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय हमले का लाभ लेकर बलूच आर्मी पूरी ताकत से पाकिस्तानी सेना को पीछे धकेल रही है.  

Advertisment

पाकिस्तान सेना के काफिले पर हमला

आपको बता दें कि पाकिस्तान के हमले का भारत ने बड़ा जवाबी हमला किया है.अब बलूचिस्तान में सशस्त्र विद्रोहियों ने भी पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला बोला है. गुरुवार को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान सेना के काफिले पर हमला करके उनका सैन्य वाहन उड़ा दिया. इस हमले में पाकिस्तारी सेना के 12 जवानों की मौत हो गई. बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बोलन घाटी के मच कुंड के करीब इस हमले को अंजाम दिया है. बोलन घाटी वही क्षेत्र है. जहां इसी वर्ष मार्च में बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था. पाकिस्तानी सेना को ट्रेन को छुड़ाने में 36 घंटे से अधिक समय लगा. 

सेना के जवान गश्ती अभियान पर थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के जवान गश्ती अभियान पर थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विशेष ऑपरेशन दस्ते ने रिमोट कंट्रोल आईईडी विस्फोट के माध्यम से जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाया. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. धमाके के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए. बीएलए से जुड़े हक्काल मीडिया ने हमले का वीडियो जारी किया है.

 

Balochistan Balochistan Libration Army india pak tension India Pak Tensions balochistan activists
      
Advertisment