Bageshwar Dham: आपको मुस्लिमों से प्रॉब्लम है? जानें सवाल पर क्या बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री; बताया कब करेंगे शादी

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कागजों में हिंदू राष्ट्र नहीं चाहते, हम विचारों से हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. विचारों में हिंदू राष्ट्र होगा तो हिंदू घटेगा नहीं. हिंदू पलायन नहीं करेगा.

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कागजों में हिंदू राष्ट्र नहीं चाहते, हम विचारों से हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. विचारों में हिंदू राष्ट्र होगा तो हिंदू घटेगा नहीं. हिंदू पलायन नहीं करेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bageshwar Dham Interview with Newsnation

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने न्यूजनेशन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान, उन्होंने हमसे विभिन्न विषयों पर बात की.  बागेश्वरधाम से सवाल किया गया कि आपको सेकुलर से क्या प्रॉब्लम है. तो उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू घट रहा हैं, मुस्लिम बढ़ रहे हैं क्योंकि इस देश को प्रायोजित तरीके से सेकुलर बना दिया गया. हमको सेकुलर शब्द से प्रॉब्लम है, या तो आप इस ओर रहो या फिर उस ओर, आप या तो मेरा विरोध कर लो या मेरी तारीफ कर लो, बीच में रहने का क्या मतलब है.

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम मुस्लिम समुदाय के बिल्कुल भी विरोधी नहीं है. हम मुस्लिम पक्ष के विरोधी होते तो हम कलाम जी के बारे में नहीं बताते, हम मुस्लिम विरोधी होते तो रहीम रसखान के दोहे नहीं गाते. हम मुस्लिम विरोधी होते तो हम इनके देवी-देवताओं पर टिप्पणी करते. हमने कभी ये मांग नहीं की कि देश में सिर्फ हिंदू रहें. हमारी दिक्कत उनसे है, जिन्होंने मजहब के आधार पर पाकिस्तान के लिए भारत में रहकर आवाज उठाई. लेकिन जब पाकिस्तान अलग हो गया तो वे पाकिस्तान गए क्यों नहीं.  

सवाल- आप हिंदू राष्ट्र क्यों बनाना चाहते हैं?

जवाब- वैचारिक एकता लाएंगे, जातिवाद से ऊपर उठाएंगे, गऊ माता को राष्ट्र माता बनाएंगे, बूचड़खाने बंद करवाएंगे, रामचरितमानस को नहीं जलाने देंगे, गुरुकुलम की स्थापना होगी, हिंदू-मुस्लिम दंगा खत्म हो जाएगा, हिंदू-मुस्लिम सब साथ में रहेंगे. हम कागजों में हिंदू राष्ट्र नहीं चाहते, हम विचारों से हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. विचारों में हिंदू राष्ट्र होगा तो हिंदू घटेगा नहीं. हिंदू पलायन नहीं करेगा. हिंदू धर्मांतरण नहीं करेगा. हिंदू मिटेगा नहीं. हम हिंदुओं में संस्कृति भरना चाहते हैं. हम उनमें संस्कार भरना चाहते हैं. 

आप घोड़ी कब चढ़ेंगे?

इस सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- मैं आप लोगों को हंसते-खेलते अच्छा नहीं लगता क्या. हमसे प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि वे हमारी शादी में आएंगे. घरवाले शादी के लिए कहते रहते हैं, हमने कहा देख लीजिए. लेकिन हमें कभी कभार डर लगता है. हम शादी करेंगे ये तो पक्का है. शादी में देरी होने के कारण वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे सपने हैं, जिन्हें हम जगते हुए देख रहे हैं. हम 2027 में अस्पताल के उद्घाटन का सपना देख रहे हैं.

Bageshwar Dham
Advertisment