/newsnation/media/media_files/2025/11/13/bageshwar-dham-head-dhirendra-shastri-faints-in-sanatan-hindu-ekta-yatra-2025-11-13-15-58-41.png)
Dhirendra Shastri
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई है. यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर उन्हें अचानक चक्कर आ गया और बेहोश हो गए. आसपास मौजूद भक्तों ने उन्हें संभाला और गमछे से उन्हें हवा दी गई और पानी पिलाया. शास्त्री थोड़ी देर बाद उठें और फिर आचार के साथ पराठे खाए.
बुधवार को भी खराब हो गई थी तबीयत
एक दिन पहले यानी बुधवार को भी धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने चेक किया तो उन्हें 100 डिग्री से ऊपर का बुखार था. डॉक्टर ने उन्हें इलाज की सलाह दी लेकिन शास्त्री मानें नहीं और हिंदुओं को एकजुट करने के लिए फिर से चल दिए. दवा लेकर उन्होंने थोड़ा आराम किया और फिर पद यात्रा पर निकल गए.
मथुरा में 55 किलोमीटर की यात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पद यात्रा आज सातवें दिन में है. ये यात्रा दिल्ली और हरियाणा से गुजरकर मथुरा पहुंचेगी. चार दिन मथुरा में ये यात्रा लगभग 55 किलोमीटर की यात्रा करेगी. पदयात्रा में उनके साथ लगभग एक लाख लोग चल रहे हैं. भक्त ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं. जगह झांकियां निकाली जा रही है.
यात्रा की सुरक्षा व्यव्स्था पुख्ता
यात्रा की सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली ब्लास्ट के बाद शास्त्री की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पहले पुलिस की तीन कंपनियां तैनात थीं लेकिन अब दो कंपनियां और बढ़ा दी गईं हैं. खुद एएसपी अनुज चौधरी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. यूपी में यात्रा जैसे ही एंट्री करेगी, वैसे ही हमारी पुलिस इनकी सुरक्षा संभाल लेगी. दिल्ली ब्लास्ट के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us