Baba Vanga Prediction: जापान इन दिनों एक अजीब डर और बेचैनी में जी रहा है. वजह है एक ऐसी भविष्यवाणी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. कहा जा रहा है कि 5 जुलाई 2025 को जापान में इतनी भयानक प्राकृतिक आपदा आ सकती है कि देश का नक्शा ही बदल जाएगा. यह डर फैलाया है जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने जिन्हें लोग अब जापानी बाबा वेंगा भी कहने लगे हैं. उन्होंने अपनी कॉमिक बुक द फ्यूचर आई में लिखा है कि 5 जुलाई को जापान में बहुत जबरदस्त भूकंप और सुनामी आएगी जो 2011 में आई सुनामी से भी तीन गुना खतरनाक होगी. अब यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर यह बात इतनी वायरल हो गई है कि हैशटग जुलाई फाइव डिजास्टर ट्रेंड कर रहा है.
इस दौरान लोग परेशान हैं, डर रहे हैं. ट्रैवल प्लान कैंसिल कर रहे हैं. डर इसलिए भी है क्योंकि जापान की धरती पिछले कुछ दिनों से बार-बार हिल रही है. टोकरा द्वीप समूह जो कि जापान के दक्षिण में है, वहां पिछले 12 दिनों में करीब 870 छोटे बड़े भूकंप आ चुके हैं. कई लोग कह रहे हैं कि कयामत की रात तो शायद 5 जुलाई से पहले ही शुरू हो गई है. जापान पहले से ही दुनिया का सबसे ज्यादा भूकंप वाला देश माना जाता है. सरकारी रिपोर्टों में भी यह बात कही गई है कि अगले 30 साल में जापान में सात या उससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आने की संभावना 82 है. इसके पीछे कारण है नानकाई ट्रंप. एक ऐसी जगह जहां दो टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं.
इसी इलाके ने पहले भी बड़े-बड़े भूकंप दिए हैं. वैज्ञानिकों ने भी बताया है कि इस इलाके में जमीन रोज थोड़ा-थोड़ा खिसक रही है जो कि किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकता है. खासकर जो लोग अकू से किमा जैसे छोटे टापू में रहते हैं वो तो दिन-रात डरे हुए हैं. कई लोग तो रात भर सो नहीं पा रहे क्योंकि धरती हर थोड़ी देर में हिल रही है. अब रियो तात्सुकी की बातों पर डर इसलिए और भी बढ़ गया है क्योंकि उन्होंने पहले भी कुछ भविष्यवाणियां की थी जो सच निकली. जैसे प्रिंसेस डायना की मौत, 2011 का जापान भूकंप और कोरोना महामारी. लोग कह रहे हैं कि अगर उनकी पिछली बातें सच निकली तो इस बार भी कुछ गलत ना हो जाए.