New Update
Baba Vanga Prediction : भारत-पाकिस्तान के बीच मंडराते जंग के खतरे के चलते अगर दोनों देशों में जंग हुई तो फिर क्या होगा. ऐसे में क्या पाकिस्तान की कहानी खत्म हो जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि 2025 में विनाशकारी जंग पर क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी. क्या उनकी भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित होगी. जंग के काले बादल गहरे हो रहे हैं. पाकिस्तान पर तबाही की गर्जना तेज हो रही है. हिंदुस्तान के वायुवीर तैयार हैं प्रहार के लिए. राफेल और सुखोई के वार से होगा. आतंक का संघार या फिर समंदर से दिया जाएगा आतंक को पैगाम.