/newsnation/media/media_files/2024/10/25/Oy5o5N6KsPHdadyO04me.jpg)
Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस की धरपकड़ जारी, अब लुधियाना से एक अन्य आरोपी को किया अरेस्ट
Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस की धरपकड़ जारी है. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार देर रात पंजाब के लुधियाना से एक अन्य आरोपी को अरेस्ट किया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में सामने आई है. बता दें कि मुंबई पुलिस मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है. बुधवार को भी मुंबई पुलिस ने पुणे से 2 आरोपियों अरेस्ट किया था.
ये भी पढ़ें: क्या है Triphallia, जिसकी वजह से शख्स के पास थे तीन प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स हैरान!
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में 3 लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. मामले में पुलिस कई आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है.
#WATCH | Baba Siddique murder case: Mumbai Police has arrested another accused Sujeet Kumar, from Punjab's Ludhiana. He is being taken to Mumbai by the police.
— ANI (@ANI) October 25, 2024
(Source: Crime Investigation Agency of Punjab Police, Ludhiana) pic.twitter.com/XIcWoJGk5p
ये भी पढ़ें: ...वो खतरनाक जासूस, जिसके दम पर Israel ने 6 दिन में जीती थी जंग, सीरियाई राष्ट्रपति पद की रेस में हुआ था शामिल
मुंबई पुलिस ने पुणे से जिन आरोपियों को अरेस्ट किया, उनकी पहचान शिवणे के निवासी रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), उत्तम नगर निवासी करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) के रूप में सामने आई है. तीनों आरोपी पुणे के ही रहने वाले हैं. इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक शख्स को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित उर्फ नाथी बताया जा रहा है, जो कलायत के बाता गांव का निवासी है. अमित पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: Cyber Slavery: क्या है ‘साइबर गुलामी’, जाल में फंस रहे हजारों भारतीय, जानिए- कैसे काम करता है ये नेटवर्क?
अभी फरार है मुख्य आरोपी जीशान
बाबा हत्याकांड मामले में जीशान अख्तर की पहचान चौथे मुख्य आरोपी के रूप में हुई है. जीशान बाबा की हत्या करने के लिए बाकी तीनों शूटर्स को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था. वह फरार है. अमित पर आरोप है कि उसने आरोपी जाशीन अख्तर को करनाल में एक मकान किराए पर लेकर ठहराया था. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से केवल दो महीने पहले 15 दिन से अधिक दोनों आरोपी एक साथ रहे थे. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी के अन्य कनेक्शनों की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: China-Taiwan Tensions: क्या है एनाकोंडा स्ट्रेटजी, जिसे ताइवान के खिलाफ अपना रहा चीन, आप भी जरूर सीखें क्योंकि…