Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. इस आतंकी घटना को लेकर देशभर में उबाल का माहौल है. जगह-जगह धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इस क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में मीडिया से बात कर रहे बाबा रामदेव ने इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
भारत में दो तरीके के मुसलमान
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में दो तरीके के मुसलमान हैं. एक, जो संविधान और कुरआन को समान मानते हैं और दूसरे वो जो नफरत फैलाते हैं. मतलब, एक तो वो जो सबको बराबर मानते हैं और दूसरे वो कट्टर इस्लामिक लोग, जिनकी नसों में जहर घोल दिया गया है. उन्होंने इस्लाम और कट्टर इस्लाम को बिल्कुल अलग बताया. रामदेव ने कहा कि दहशतगर्द और कट्टर सोच वालों के खिलाफ सबको एक होना होगा.
देश में मोदी-शाह की सरकार
बाबा रामदेव ने कहा कि आज सारे नेता और यूट्यूबर्स चुप्पी साधे हैं. लेकिन आतंकवादी शायद एक बात भूल रहे हैं कि देश की कमान नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में है. अगर वो अपने पराक्रम पर आ गए तो इनको सबक सिखाकर ही मानेंगे. इस दौरान रामदेव ने भारत सरकार से बलोचिस्तान के साथ खड़ा होने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बलोचिस्तान को एक स्वतंत्र राज्य बनाने में मदद करनी चाहिए. रामदेव ने कहा कि आज के माहौल में देश के हर नागरिक को एक योद्धा की तरह राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए.