Auto Driverla Sevalo Scheme: 2.9 लाख ऑटो व कैब ड्राइवरों को हर साल मिलेंगे 15,000 रुपए

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ऑटो ड्राइवरला सेवालो योजना के रूप में आंध्र प्रदेश के लाखों ऑटो और कैब चालकों को एक तरह से दीपावली से ठीक पहले तोहफा देने की घोषणा कर दी है

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ऑटो ड्राइवरला सेवालो योजना के रूप में आंध्र प्रदेश के लाखों ऑटो और कैब चालकों को एक तरह से दीपावली से ठीक पहले तोहफा देने की घोषणा कर दी है

author-image
Manoj Sharma
New Update
auto

auto driverla sevalo Photograph: (social media)

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ऑटो ड्राइवरला सेवालो योजना के रूप में आंध्र प्रदेश के लाखों ऑटो और कैब चालकों को एक तरह से दीपावली से ठीक पहले तोहफा देने की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत ऑटो और कैब चालकों को सालाना 15,000 रुपए मिलेंगे.

Advertisment

2.9 लाख ऑटो व कैब चालकों को फायदा

देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदेश सरकारें जरूरतमंद वर्ग के लोगों के लिए कई स्कीमें ला रही हैं, जिससे उनकी कुछ आर्थिक मदद की जा सके. महिलाओं और किसानों आदि के लिए ऐसी योजनाओं की घोषणाएं की जा रही हैं. अब आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू भी एक ऐसी ही योजना प्रदेश के लाखों ऑटो व कैब ड्राइवर्स के लिए ला रहे हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना कुछ आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी. उनकी सरकार प्रदेश में ‘ऑटो ड्राइवरला सेवालो’ योजना का शुभारंभ कर रही है, जिसके तहत 2.9 लाख से ज्यादा ऑटो, कैब औऱ मैक्सी कैब चालक लाभान्वित होंगे. 

धनराशि सीधे चालकों के बैंक अकाउंट में होगी ट्रांसफर

ऑटो ड्राइवरला सेवालो योजना के तहत प्रदेश के 2.9 लाख पात्र ऑटो, मोटर कैब और मैक्सी कैब चालकों को प्रति वर्ष 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रदेश सरकार इस योजना के तहत 436 करोड़ रुपए की धनराशि सीधे पात्र चालकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी. इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स को 20,000 रुपए से कम करके 3 हजार रुपए कर दिया है. वाहन चालकों को बेहतर सड़कें मिलें, इसके लिए सड़कों की मरम्मत के लिए 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. सभी पात्र चालकों को योजना का लाभ ठीक ढंग से मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने वॉट्सएप बेस्ड शिकायत निवारण सिस्टम बनाया है.
ऑटो ड्राइवरला सेवालो योजना को शुरू करने के पीछे सीएम नायडू ने यह वजह बताई कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने स्त्री शक्ति योजना शुरू की थी, जिसके तहत महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इससे ऑटो चालकों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. इस नुकसान की कुछ हद तक भरपाई ऑटो ड्राइवरला सेवालो योजना कर सकेगी.

2.9 lakh auto drivers benefitted Auto Driverla Sevalo Scheme
Advertisment