आतंकवाद पर भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का कड़ा रुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाले- भारत की प्रतिक्रिया संतुलित और जिम्मेदारी भरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के बीच द्विपक्षीय बैठक, आतंकवाद पर कड़ा रुख और इंडो-पैसिफिक में सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के बीच द्विपक्षीय बैठक, आतंकवाद पर कड़ा रुख और इंडो-पैसिफिक में सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति.

Madhurendra Kumar & Mohit Saxena
New Update
rajnath singh with australia

rajnath singh (social media)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. बैठक में राजनाथ   सिंह ने पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत की आत्मरक्षा में जवाब देने के अधिकार को लेकर कहा कि भारत की प्रतिक्रिया संतुलित, गैर-उत्तेजक, अनुपातिक और जिम्मेदार रही है.

Advertisment

स्पष्ट समर्थन देने को आभार जताया

रक्षा मंत्री ने बैठक के बाद 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के कठोर लेकिन जिम्मेदार जवाब को स्पष्ट समर्थन देने को आभार जताया. दोनों देशों ने हर प्रकार के आतंकवाद से लड़ने को लेकर मिलकर काम करने पर सहमति जताई. इसके साथ ही, भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा उद्योग सहयोग को विस्तार देने और रक्षा विज्ञान एवं तकनीक में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्री स्तरीय बैठक, जो इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होगी, इन परियोजनाओं को और आगे बढ़ाने की योजना है.

rajnath with australia deputy pm
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स

स्थिति पर विचार-विमर्श हुआ

बैठक में 2023 में हुई पिछली 2+2 वार्ता के बाद हुए प्रगति की समीक्षा की गई और वर्तमान क्षेत्रीय   एवं वैश्विक परिदृश्य में द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति पर विचार-विमर्श हुआ. चर्चा के प्रमुख विषयों में रणनीतिक रक्षा सहयोग, साइबर और उभरती तकनीकें, आतंकवाद विरोध, समुद्री सुरक्षा, हाइड्रोग्राफी तथा रक्षा उद्योग सहयोग शामिल रहे.

दोनों पक्षों ने संतोष जताया 

भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर दोनों पक्षों ने संतोष जताया कि रक्षा क्षेत्र इस साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ बन चुका है. दोनों देशों ने हिंद महासागर और प्रशांत द्वीपीय क्षेत्र को स्वतंत्र, समावेशी और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए साझा प्रतिबद्धता दोहराई. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए संघीय चुनावों में लेबर पार्टी की जीत और रिचर्ड मार्ल्स के पुनर्नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. इससे पहले रिचर्ड मार्ल्स ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मानेकशॉ सेंटर में आयोजित त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर में भाग लिया. यह उनकी उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है.

australia rajnath-singh
Advertisment