/newsnation/media/media_files/2025/11/14/assembly-bypolls-result-2025-2025-11-14-13-50-41.jpg)
Assembly Bypolls Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है. इसमें झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, ओडिशा की नुआपाड़ा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नरगोटा के साथ राजस्थान की अंता सीट प्रमुख रूप से शामिल है. आइए जानते हैं कि इन राज्यों में किस राजनीतिक दल को जनता का समर्थन मिला है किस दल को जनता ने नकार दिया है.
Rajasthan Assembly Bypolls Result 2025
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2025 में अंता सीट पर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. अंता विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को बढ़त मिली हुई है. प्रमोद फिलहा 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को अबतक 43516 वोट ही मिले हैं. जबकि बीजेपी कैंडिडेट मोरपाल सुमन की बात करें तो उन्हें 45939 वोट मिले हैं.
Jammu Kashmir Assembly Bypolls Result 2025
जम्मू-कश्मीर की नरगोटा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 42350 वोट प्राप्त कर लिए हैं. जबकि जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह रेस में दूसरे नंबर पर हैं. अब तक आए रुझानों में उन्हें 17702 वोट मिले हैं. इसी तरह बडगाम की बात करें तो यहां जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेसी पार्टी के आगा सैयद मुंतजिर मेहंदी बढ़त बनाए हुए हैं.
Punjab Bypolls Result 2025
पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इस सीट की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधु ने बढ़त बना ली है. वहीं शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर दूसरे नंबर पर चल रही हैं. उन्हें 28852 वोट मिले हैं. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह खालसा को 18315 वोट मिले हैं. ऐसे में यहां पर भी आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही हैं.
Odisha Assembly Bypolls Result
ओडिशा की नोवापाड़ा में भी उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के जय ढोलकिया आगे चल रहे हैं. उन्हें 78507 वोट मिले हैं. जबकि बीजू जनता दल की स्नेहांगिनी छोरिया को 24635 मत मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के घासी राम मांझी हैं. इन्हें 24251 वोट मिले हैं.
Mizoram Assembly Bypolls 2025
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की डंपा सीट पर भी उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां पर मिजोरम नेशनल फ्रंट के डॉ. आर लालथांगलीआना ने जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 6981 वोट मिले हैं जबकि जोरांग पीपुल्स मूवमेंट के वनलालसेलोवा को 6419 वोट मिले हैं.
Jharkhand Assembly Bypolls Result
झारखंड की घाटशीला सीट की बात करें तो यहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन शानदार बढ़त बनाए हुए हैं. इन्हें 53096 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के बाबू लाल सोरेन को 32289 वोट मिले हैं इसके साथ ही वह दूसरे नंबर पर हैं. जबकि तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामदास मुर्मू को 7811 वोट मिले हैं.
Telangana Assembly Bypolls Result
तेलंगाना में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. जी हां तेलंगाना घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस के नवीन यादव वी 79634 वोट हासिल कर जीत दर्ज चुके हैं. बीजेपी की मगांती सुनिथा गोपीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 57962 वोट मिले हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us