Assembly Bypoll Result: पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर AAP का जीतना तय, गुजरात की इस सीट पर दर्ज की जीत

Assembly Bypoll Result: 19 जून को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के सोमवार को नतीजे आ रहे हैं. इन पांच सीटों में से आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों का जीतना लगभग तय है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के खाते में 1-1 सीट जाती दिख रही है.

Assembly Bypoll Result: 19 जून को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के सोमवार को नतीजे आ रहे हैं. इन पांच सीटों में से आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों का जीतना लगभग तय है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के खाते में 1-1 सीट जाती दिख रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
AAP Candidate

5 में से दो सीटों पर 'आप' को बढ़त Photograph: (Social Media)

Assembly Bypoll Result: चार राज्यों की पांच विधानसभी सीटों पर 19 जून के हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार (23 जून) को आ रहे हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है. दोनों सीटों पर आप के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी उम्मीदवारों को एक-एक सीट पर जीत मिलती दिख रही है. बता दें कि बीते गुरुवार को पंजाब की लुधियाना पश्चिम, गुजरात की कडी और विसावदर, केरल की नीलांबुर और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसके नतीजे 23 जून को आ रहे हैं.

Advertisment

इन दो सीटों पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों को बढ़त

इस उपचुनाव में पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को दो सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. इसमें पहली सीट पंजाब की लुधियाना पश्चिम है. जहां से पार्टी ने संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने भारत भूषण आसू और ने जीवन गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर 14 राउंड में मगतणना होनी है. खबर लिखे जाने तक 10 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. जिसमें आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 24884 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं. जबकि 18862 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आसू हैं, वहीं बीजेपी उम्मीदवार जीवन गुप्ता 15081 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

गुजरात की विसावदर सीट पर आप आगे

उधर गुजरात की विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने कीर्ति पटेल पर भरोसा जताया है.  वहीं कांग्रेस ने नितिन रणपारिया को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर 21 राउंड में काउंटिंग होनी है, जिसमें 20 राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. जिसमें 75942 वोट हासिल कर आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कीर्ति पटेल को 58388 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नितिन रणपारिया 5501 वोट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

विसावदर सीट पर क्यों कराया गया उपचुनाव?

बता दें कि गुजरात की विसावदर सीट पर से आप विधायक विधायक भूपेंद्र भयानी ने दिसंबर 2024 में इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से विसावदर सीट खाली थी. यानी पहले भी इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी और अब उपचुनाव में भी आप बाजी मारती दिख रही है. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 161 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 12 और आप के चार विधायक हैं. वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के पास है और दो सीट निर्दलीय विधायकों के पास हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के अटैक के बाद ईरान ने बंद किया Strait Of Hormuz तो भारत पर क्या पड़ेगा असर? क्यों बढ़ी दुनिया की भी टेंशन

ये भी पढ़ें: Assembly Bypoll Result 2025 Live: गुजरात की एक सीट पर BJP तो एक पर AAP को बढ़त, जानें अन्य राज्यों में किसका पलड़ा भारी

AAP assembly-by-election aam aadmi party Assembly Bypoll Result Assembly Bypoll Result 2025
      
Advertisment