/newsnation/media/media_files/2025/06/19/assembly-by-election-2025-2025-06-19-07-47-31.jpg)
चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी Photograph: (ANI)
Assembly By-Elections Live Updates: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जिन राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं उनमें पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. जबकि सभी राज्यों के चुनावी नतीजे सोमवार (23 जून) को घोषित किए जाएंगे. सभी पांचों सीटों पर वोटों की गितनी रविवार को होगी और उसी दिन शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
किस राज्य में कहां हो रहा मतदान
जिन चार राज्यों की पांच विधानसभी सीटों पर मतदान हो रहा है. उनमें गुजरात की दो सीट शामिल हैं. यहां कादी और विसावदर विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जबकि केरल की सिर्फ एक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. यहां नीलांबुर विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं पंजाब में भी एक ही सीट पर वोटिंग हो रही है. राज्य की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हो रही है. जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं.
-
Jun 19, 2025 19:43 IST
दोपहर के तीन बजे तक 41.04 फीसदी मतदान
उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 41.04 फीसदी तक वोटिंग हुई है.
-
Jun 19, 2025 19:40 IST
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपुचनाव में शाम तीन बजे तक 41 प्रतिशत वोटिंग
पंजाब विधानसभा की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हुई. उपचुनाव में मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. शाम को तीन बजे तक 41 प्रतिशत से अधिकत मतदाताओं ने वोटिंग का उपयोग किया था. वोटिंग प्रक्रिया शाम छह बजे तक जारी रहने वाली है. वोटों की गिनती 23 जून को होगी.
-
Jun 19, 2025 13:41 IST
दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान, पंजाब में सबसे कम हुई वोटिंग
Assembly By-Election Voting Live: पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 45.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर 33.42 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं गुजरात की विसावदार सीट पर 39.25, कडी पर 34.79, केरल की नीलांबुर सीट पर 46.73 प्रतिशत वोड पड़े हैं.
-
Jun 19, 2025 13:29 IST
सही पार्टी को वोट दें मतदाता- टीएमसी उम्मीदवार
Assembly By-Election Live: पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. बीच टीएमसी उम्मीदवार अलीफ़ा अहमद ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा कि, "यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. मतदान संविधान में सबसे बड़ा अधिकार है और मुझे इस अधिकार का इस्तेमाल करके गर्व महसूस होता है. मैं निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध करती हूं कि वे बड़ी संख्या में सही पार्टी को वोट देने के लिए आएं."
#WATCH | TMC's Alifa Ahmed, candidate for Kaliganj by-elections, says, "It is an important day for me. Voting is the biggest right in the Constitution, and I feel proud to use that right. I request all the voters in the constituency to come out in large numbers to vote for the… https://t.co/eMagpYxGrK pic.twitter.com/7xYCKGqNXC
— ANI (@ANI) June 19, 2025 -
Jun 19, 2025 13:17 IST
पिनाराई विजयन के खिलाफ वोट डालेंगे लोग- पीवी अनवर
Assembly By-Election Live: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. केरल की नीलांबुर सीट के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच टीएमसी उम्मीदवार पीवी अनवर ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "100%, 200%, 1000%, इसमें कोई संदेह नहीं है कि केरल के लोग सीएम पिनाराई विजयन के खिलाफ उनका समर्थन करेंगे.
#WATCH | Malappuram, Kerala | After casting his vote, TMC candidate for Nilambur assembly bypoll, PV Anwar, says, "... 100%, 200%, 1000%, no doubt at all (that people of Kerala will support him against Kerala CM Pinarayi Vijayan)... (Congress and LDF) can say that till 10 am on… pic.twitter.com/FEEZyMrH0U
— ANI (@ANI) June 19, 2025 -
Jun 19, 2025 12:15 IST
पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान, पंजाब में 21.51 प्रतिशत वोटिंग
Assembly By-Election Viting Live: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इनमें गुजरात की दो, जबकि पंजाब, केरल और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट शामिल है. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट के लिए हो रहे मतदान में 11 बजे तक 30.64 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. जबकि गुजरात की विसावदार सीट पर 28.15, कडी पर 23.85 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. वहीं केरल की नीलांबुर सीट पर अब तक 30.15 प्रतिशत और पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर 21.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Polling percentage till 11 am in Assembly by-polls: Visavadar: 28.15%, Kadi: 23.85%, Nilambur: 30.15%, Ludhiana West: 21.51% and Kaliganj: 30.34%
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Source: Election Commission of India pic.twitter.com/tfVRlqe9ik -
Jun 19, 2025 09:48 IST
सुबह 9 बजे तक केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा मतदान, यहां पड़े सबसे कम वोट
Assembly By-Election Voting Live: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. इस बीच चुनाव आयोग ने पहले दो घंटे में हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. शुरुआती दो घंटे में केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे अधिक 13.15 प्रतिशत वोट पड़े हैं. जबकि पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर सबसे कम 8.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं गुजरात की विसावदार सीट पर 12.10 और कडी सीट पर कुल 9.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.83 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.
-
Jun 19, 2025 08:07 IST
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर भी मतदान से पहले हुआ मॉक पोल
Assembly By-Elections Voting Live: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. यहां के मतदान केंद्रों पर भी वोटिंग से पहले चुनाव अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर मॉक-पोलिंग की. यहां भी मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और शिअद ने परुपकर सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH | Punjab: Mock-polling is underway at a polling booth in the Ludhiana West assembly constituency.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Voting for the Ludhiana West by-elections begins at 7 am. AAP has fielded Sanjeev Arora, Congress has fielded Bharat Bhushan Ashu, BJP has fielded Jiwan Gupta, while SAD has… pic.twitter.com/mC385cFiY5 -
Jun 19, 2025 08:04 IST
चुनाव आयोग ने किए अच्छे इंतजाम- मतदान अधिकारी
Assembly By-Election Viting Live: पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान से पहले नादिया में एक मतदान केंद्र पर अधिकारियों ने मॉक पोलिंग की. इस दौरान देबग्राम डीके गर्ल्स हाई स्कूल के बूथ नंबर 171 के पीठासीन अधिकारी प्रद्युत मलिक ने बताया कि, "चुनाव आयोग द्वारा अच्छे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा भी अच्छी है. सब कुछ देखकर हमें विश्वास है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होगा. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. इस मतदान केंद्र पर 1174 मतदाता हैं."
#WATCH | Nadia, West Bengal: Pradyut Mallick, Presiding Officer, Booth No 171, Debagram DK Girls High School, at the Kaliganj Assembly Constituency, says, "Good arrangements have been made by the Election Commission. Security is also good... Seeing everything, we are confident… https://t.co/nSRArDFU3z pic.twitter.com/LSou6zRQwP
— ANI (@ANI) June 19, 2025 -
Jun 19, 2025 08:01 IST
मदतान से पहले हुई मॉक पोलिंग
Assembly By-Election Viting Live: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है. मदतान से पहले सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की. पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. यहां एक मतदान केंद्र पर गुरुवार सुबह पोलिंग अधिकारियों ने मतदान से पहले मॉक-पोलिंग की. बता दें कि बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी ने अलीफा अहमद, बीजेपी ने आशीष घोष और कांग्रेस ने काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है.
#WATCH | West Bengal: Mock-polling is underway at a polling booth in the Kaliganj assembly constituency.
— ANI (@ANI) June 19, 2025
Voting for the Kaliganj by-elections begins at 7 am. TMC has fielded Alifa Ahmed, BJP has fielded Ashish Ghosh, while Congress has fielded Kabil Uddin Shaikh as candidates. pic.twitter.com/sxntvfAgmS