Attack on Assam Rifiles: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद

Assam Rifiles:अधिकारियों के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुई. असम राइफल्स की 33वीं बटालियन की एक टुकड़ी इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रही थी.

Assam Rifiles:अधिकारियों के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुई. असम राइफल्स की 33वीं बटालियन की एक टुकड़ी इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रही थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Attack on Assam Rifiles

Assam Rifiles Photograph: (Social)

Attack Assam Rifiles: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला हो गया है. यहां शुक्रवार शाम बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लेइकाई इलाके में हथियारबंद आतंकवादियों ने असम राइफल्स के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए, जिनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल हैं. वहीं पांच अन्य जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Advertisment

व्यस्त सड़क पर हमला

अधिकारियों के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुई. असम राइफल्स की 33वीं बटालियन की एक टुकड़ी इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रही थी. उसी दौरान आतंकवादियों ने अचानक जवानों के वाहन पर गोलियां बरसा दीं. जिस स्थान पर हमला हुआ, वह काफी व्यस्त सड़क थी और वहां आम नागरिकों की आवाजाही जारी थी. हमलावर गोलीबारी के बाद एक सफेद वैन में सवार होकर मौके से फरार हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए संयम बरता. गोलीबारी के दौरान स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

तलाशी अभियान जारी

गुवाहाटी स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 19 सितंबर की शाम करीब 5:50 बजे, असम राइफल्स की टुकड़ी पटसोई कंपनी ऑपरेटिंग बेस से नाम्बोल कंपनी ऑपरेटिंग बेस की ओर जा रही थी. रास्ते में नांबोल सबल लेइकाई इलाके में हाईवे पर अज्ञात आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए.

घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक घटना में शामिल हमलावरों को पकड़ नहीं लिया जाता.

मणिपुर में बढ़ी चिंता

लगातार हो रही हिंसा और हमलों के चलते मणिपुर में सुरक्षा की स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. हालिया घटना ने साबित कर दिया है कि राज्य में उग्रवादी संगठन अब भी सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तलाशी अभियान और भी तेज किया जाएगा, ताकि हमलावरों को जल्द पकड़ा जा सके और शांति बहाली सुनिश्चित हो.

यह भी पढ़ें: असम राइफल्स ने टेंग्नौपाल में वसूली और हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की

Assam Rifles personnel assam rifles jawan Manipur News Manipur news in Hindi north east news india-news assam rifles
Advertisment