/newsnation/media/media_files/2025/12/13/iaf-2025-12-13-17-59-02.jpg)
पकड़ा गया IAF अधिकारी Photograph: (X)
असम पुलिस ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुलेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो तेजपुर के पटिया इलाके का निवासी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी को लंबे समय से निगरानी में रखा गया था और प्रारंभिक जांच के बाद उसे हिरासत में लिया गया.
लंबे समय से चल रही थी निगरानी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलेंद्र शर्मा की गतिविधियों पर कुछ समय से नजर रखी जा रही थी. जांच के दौरान संकेत मिले कि वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी से जुड़े कुछ व्यक्तियों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील जानकारी उपलब्ध करा रहा था. इसी आधार पर शुक्रवार रात उसे गिरफ्तार किया गया.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मिली संदिग्ध सामग्री
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन उपकरणों से कुछ संदिग्ध डिजिटल सामग्री बरामद हुई है. हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने कुछ महत्वपूर्ण डेटा पहले ही डिलीट कर दिया था. इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके.
जांच पूरी होने के बाद होगी पुष्टि
Sonitpur जिले के Deputy Superintendent of Police हरिचरण भूमिज ने कहा कि आरोपी के पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़े होने को लेकर संदेह मजबूत है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जा सकती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले ठोस सबूत जुटाए जाएंगे.
एयरफोर्स स्टेशन में थी तैनाती
पुलिस के अनुसार, कुलेंद्र शर्मा भारतीय वायुसेना में Junior Warrant Officer के पद पर कार्यरत थे. अपनी सेवा के दौरान उनकी तैनाती तेजपुर Air Force Station में रही, जहां Sukhoi 30 स्क्वाड्रन सहित कई महत्वपूर्ण वायु संपत्तियां मौजूद हैं. शर्मा वर्ष 2002 में सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कुछ समय तक तेजपुर विश्वविद्यालय में भी काम किया था.
BNS की धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Bharatiya Nyaya Sanhita की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में सहयोग कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और किसी भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी.
अदालत में पेश किया जाएगा आरोपी
Assam Police ने बताया कि कुलेंद्र शर्मा को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग कर सकती है. जांच एजेंसियां आरोपी से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि वह कब से और किन लोगों के संपर्क में था और कितनी संवेदनशील जानकारी साझा की गई.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में आचार संहिता के बीच चुनावी हिंसा जारी, पत्रकार पर हमला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us