पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के साथ हुई हैवानियत के बीच असम से भी एक दुखद घटना सामने आई है. असम के एक मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल छात्र का शव मिला है. 24 साल का मृतरक अंतिम वर्ष का छात्र है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि छात्र का शव मंगलवार रात को उसके कमरे से मिला था. वह फंदे से लटका हुआ मिला था. मौके से पुलिस को दो सुसाइड नोट भी मिले हैं. सुसाइड नोट देखकर मृतक के परिजनों ने बताया कि यह उनके ही बेटे की लिखावट है. घटना असम के कछार जिले की है.
यह भी पढ़ें- BJP Ticket Analysis: हरियाणा में ओबीसी-ब्राह्मणों के इतने उम्मीदवारों को मौका, CM की बदल दी सीट, 3 पूर्व सीएम के परिजनों को टिकट
सुसाइड नोट में छात्र ने कही यह बात
पुलिस के अनुसार छात्र गहरे तनाव में था. हालांकि, उसने अपने सुसाइड के लिए किसी को जिम्मेदारी नहीं माना है. पुलिस ने बताया कि छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह एक गंभीर अवसाद में था. कोई भी उसकी मौत का जिम्मेदारी नहीं है. छात्र ने अपनी मां से माफी मांगी है. सुसाइड नोट में उसने आगे लिखा है कि मम्मी मुझे माफ कर देना. आज मैं तुम्हें छोड़कर जा रहा हूं. मैं अवसाद में नहीं रह सकता. सीने के पास मुझे दर्द हो रहा है. मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे सुसाइड के लिुए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.
पढ़ाई-लिखाई में होशियार था मृतक
अस्पताल में मृतक छात्र के साथियों ने बताया कि वह पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छा है. दिमाग उसका काफी तेज था. वह अकसर खुद में ही रहता था.
यह भी पढ़ें- School Firing: 14 साल के छात्र ने स्कूल में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, चार मौत; राष्ट्रपति ने जताया दुख
हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस
पलिस ने कहा कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को प्रथम दृष्टया तो मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. मृतक को किस बात का दुख था, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. आशंका है कि इसमें प्रेम प्रसंग का एंगल भी हो सकता है.