Assam: कोयला खदान में फंसे 4 मजदूरों के शव बरामद, CM हिमंत बिस्वा ने जताया शोक

जिले के उमरांगसो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में बाढ़ के कारण सोमवार से कम से कम नौ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है.

जिले के उमरांगसो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में बाढ़ के कारण सोमवार से कम से कम नौ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
coal mine

coal mine (social media)

असम के दिमा हसाओ जिले में कोयला खदान से शनिवार को तीन शव बरामद किए गए. यहां पर जिले के उमरांगसो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में बाढ़ की वजह से बीते सोमवार से कम से कम नौ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई गई थी. इस दौरान शनिवार को सुबह से भारतीय सेना के जवान बचाव अभियान में जुटे गए.  एक शव बरामद हुआ है. राज्य सूचना विभाग ने शव की पहचान उमरांगसो निवासी 27 वर्षीय लिजान मगर के रूप में की. इसके बाद दिन में गोताखोरों ने असम कोयला खदान से फंसे हुए खनिक के दो और शव बरामद किए.  खनिकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है

Advertisment

इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार सुबह एक्स पर पोस्ट किया,' इस कठिन समय के दौरान आशा और ताकत पर टिके रहने से हमारे दिल दुख में डूब जाते हैं. थोड़ी देर पहले उमरांगसो खदान से एक और शव बरामद किया गया था, जो अब तक की तीसरी बरामदगी है. पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है.'

100 फीट पानी में डूबी एक ट्रॉली के नीचे फंस गया था शव

बुधवार की सुबह सेना की 21 पैरा के गोताखोरों ने करीब 300 फुट गहरी खदान के नीचे से नेपाल के उदयपुर निवासी गंगा बहादुर श्रेष्ठो का शव बरामद किया था. गोताखोरों ने बताया कि वह लगभग 100 फीट पानी में डूबी एक ट्रॉली के नीचे फंस गया था. बचाव प्रयासों में शामिल सेना के जवानों को दूसरे खनिक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ जीडी त्रिपाठी ने कहा, खदान से पानी निकालने का काम शुक्रवार रात भर जारी रहा. हमें उम्मीद है कि अन्य फंसे हुए खनिकों के बारे में जल्द ही खबर मिलेगी.

newsnation hindi news newsnation news assam Latest Hindi news coal mines Newsnationlatestnews
Advertisment