Asaram Bapu News: यौन दुराचार के मामले में गुजरात और राजस्थान में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम बापू (86) को एक बार फिर राहत मिली है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम की तरफ से 8 अगस्त को दायर अपील पर आज यानी सोमवार को सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उसकी अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की हेल्थ कंडीशन के संबंध में दी गई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जज दिनेश मेहता और विनीत माथुर ने उनके स्वास्थ्य की जांच करने के भी निर्देश जारी किए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- क्या ट्रंप के टैरिफ का भारत पर नहीं होगा कोई असर? अगले 6 महीनों में और ज्यादा बढ़ेगा निर्यात
अदालत ने आसाराम के हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टरों का पैनल बनाने को कहा
राजस्थान हाई कोर्ट ने अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल बनाने को भी कहा है. हाई कोर्ट ने आसाराम की जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात उच्च न्यायालय ने भी इससे पहले इसी आधार पर आसाराम की अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी.
आसाराम आईसीयू में भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आसाराम (86) की तरफ से वकील निशांत बोड़ा ने उनकी ताजा मेडिकल रिपोर्ट्स पेश की थी. आसाराम फिलहाल इंदौर के जूपिटर अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं. गुजरात उच्च न्यायालय की तरफ से जारी आदेश में आसाराम की आसाराम की ट्रोपोनिन लेवल में हुई वृद्धि को आधार बताया गया था, जिसके बाद में उसको गुजारत से जुड़े के केस में जमानत दी गई थी. राजस्थान हाई कोर्ट की तरफ से जारी निर्देश पर डॉक्टरों का एक पैनल आसाराम के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट अदालत को सौंपेगा.