Operation Sindoor: सबक सिखाया...भारतीय सेना की एयर स्‍ट्राइक पर आया असदुद्दीन ओवैसी का बयान, यहां पढ़ें

Operation Sindoor: असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. वे भारत की इस कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना की तारीफ किए है. आइए जानते हैं विस्तार से.

Operation Sindoor: असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. वे भारत की इस कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना की तारीफ किए है. आइए जानते हैं विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi Statement (Social Media)

Operation Sindoor: भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में बसे आतंकवादियों के ठिकानों पर कहर बनकर टूटा है. भारत के एयर स्ट्राइक में अभी तक 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर समाने आई है. इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. वे भारत की इस कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना की तारीफ किए है. आइए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से...

Advertisment

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक हमलों का स्वागत करता हूं.

साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि पहलगाम जैसी घटना फिर कभी न हो. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए. जय हिंद.

आतंकियों के ठिकाने का नामोनिशान मिटा दिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के 15 दिन बाद भारत ने इस बड़े हमले को अंजाम दिया है. भारतीय सेना ने बुधवार रात करीब 01: 28 मिनट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. भारतीय हमलों में आतंकी हाफिज सईद का नामोनिशान मिटा दिया गया. पाकिस्तान के लश्कर के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है.

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत कार्रवाई

खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकी शिविरों के ठिकानों के बारे में जानकारी दी थी. भारत ने सारे हमले अपने एयरस्पेस में किए हैं. पाकिस्तान ने स्वीकार किया कि भारत ने ही हमला किया. भारतीय की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

asaduddin-owaisi asaduddin owaisi news asaduddin owaisi news today Sindoor aimim asaduddin owaisi Operation Sindoor Operation Sindoor Live Operation Sindoor Live Update Operation Sindoor Update
      
Advertisment