दिल्ली विधान सभा चुनाव की आहट आते ही अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप -प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है.जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर देश के गृहमंत्री अमित शाह को घेर रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी अब इस मुद्दे को रिवर्स आम आदमी पार्टी की तरफ फेंक रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में गैंगस्टरों के खौफ को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार आवाज उठा रहे हैं. दिल्ली विधान सभा में भी इस बात को लेकर केजरीवाल ने अपनी बात कही. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई कैसे गुजरात जेल में बंद होने के बावजूद देश भर में खौफ फैला रहा है.
दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर गृहमंत्री अमित शाह चुप क्यों हैं? दिल्ली विधानसभा में इस महत्वपूर्ण विषय पर संबोधन। LIVE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2024
https://t.co/16ue8lZGJD
'आम आदमी की धमकाकर जबरन वसूली'
इसी बात को काउंटर करने के लिए आज शनिवार को बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी को ही गुंडों की पार्टी कह दिया. गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी की धमकाकर जबरन वसूली की जाती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े
'गैंगस्टर आप के सबसे बड़े समर्थक'
बीजेपी नेता गौरव भाटिया का कहना है, "आप गुंडों की पार्टी बन गई है...गैंगस्टर आप के सबसे बड़े समर्थक हैं. वे खुलेआम पैसे की उगाही करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर जबरन वसूली की जाती है."
#WATCH | Delhi: BJP leader Gaurav Bhatia says, "...AAP has become a party of goons... Gangsters are the biggest supporters of AAP. They openly extort money and extortion is done by threatening the common man on the instructions of AAP MLA. With the consent of Arvind Kejriwal, AAP… pic.twitter.com/b2kxkovhTZ
— ANI (@ANI) November 30, 2024
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ बड़ा खेला: न शिंदे न फडणवीस…अब यह नेता बनेगा मुख्यमंत्री! शपथ ग्रहण से पहले हुआ बदलाव
'रंगदारी वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात'
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से AAP विधायक आम आदमी को डरा-धमका कर उगाही का धंधा चला रहे हैं. AAP के 'वसूलीखोर' विधायक नरेश बालियान एक ऑडियो क्लिप में एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं... जनता ने आम आदमी पार्टी को इसलिए नहीं चुना है शराब घोटाला और रंगदारी का धंधा करो...''
अब आप यह खबर भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, बोली- 'नर्क जैसा हाल'