'महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग' कार्यक्रम पर बोले अरविंद केजरीवाल, हमारी सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पार्टी के 'महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग' कार्यक्रम को संबोधित किया. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, नशे से सबसे ज्यादा पीड़ा महिलाओं को होती है, उनसे उनके बच्चे और पति छीन लेता है

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पार्टी के 'महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग' कार्यक्रम को संबोधित किया. दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा, नशे से सबसे ज्यादा पीड़ा महिलाओं को होती है, उनसे उनके बच्चे और पति छीन लेता है

author-image
Mohit Saxena
New Update
kejriwal

Arvind kejriwal Photograph: (social media)

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पार्टी के "महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम" संबोधित किया. महिलाओं से सामाजिक- राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पार्टी के महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष व मोगा से विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा एवं पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली गिल मौजूद रहें. वहीं अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया.

पार्टी सक्रिय राजनीति में आने का मौका देती है: केजरीवाल

Advertisment

सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने का मौका देती है. दूसरी पार्टियां महिलाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करती है. वे अपने महिला विंग के नेताओं से रैली में महिलाओं को बुलाते हैं या किसी महिला केंद्रित कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति होती है. सक्रिय राजनीति में वे साधारण परिवार की महिलाओं को नहीं आने देते. 

Bhagwant mann

उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही हमारी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे युद्ध नशे विरुद्ध अभियान से भी महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिली है. उन्होंने कहा कि नशे से सबसे ज्यादा पीड़ा महिलाओं को ही होती है. नशा उनसे उनके बच्चे और पति छीन लेती है. उनका घर बर्बाद कर देता  है. ऐसे में युद्ध नशयां विरूद्ध' अभियान में भी महिलाओं को प्रमुख्ता से भाग लेना चाहिए और पंजाब  से नशे को जड़ से खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए. 

आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की है: केजरीवाल

केजरीवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके बच्चे, पिता या पति नशे से पीड़ित हैं तो आप बिना किसी संकोच किए उन्हें तुरंत नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराएं. आप सरकार ने इन केंद्रों में हर तरह की आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की है. इनमें एअर कंडीशन की भी व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों को गर्मी के कारण कोई परेशानी उत्पन्न न हो. 

bhagwant mann

केजरीवाल ने कहा कि हमने गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाएं, उनके इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक और अच्छे सरकारी अस्पताल बनवाए एवं उनके घरों के बिजली बिल जीरो किए. इन योजनाओं के कारण गरीब लोगों का जीवन काफी आसान हुआ.  

महिलाओं के बिना कोई घर ठीक ढंग से नहीं चल सकता : मान

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियां भी महिला विंग बनाती हैं. वह सिर्फ किसी मंत्री तक ही सीमित रहता है. आम घरों की महिलाएं मात्र नारे लगाने के लिए होती है. वहीं आम आदमी पार्टी महिलाओं को पार्टी में आने के बाद ट्रेनिंग देती है कि सक्रिय राजनीति में किस तरह से भाग लें. उन्होंने कहा कि जिस तरह महिलाओं के बिना कोई घर ठीक ढंग से नहीं चल सकता, उसी तरह उनके सहयोग के बिना देश भी सही से नहीं चल सकता. उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिकों से भी महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. इससे उनपर महंगाई का बोझ कम पड़ता है क्योंकि उनपर ही महंगाई का सीधा असर पड़ता है. राशन से लेकर गैस सिलेंडर तक, सब उनसे जुड़ा हुआ है.

AAP AAP Chief Arvind Kejriwal Aam Adami Party AAP Arvind Kejriwal
Advertisment