/newsnation/media/media_files/2025/12/13/spy-news-2025-12-13-20-22-48.jpg)
पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया Photograph: (Grok AI)
अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले से जम्मू-कश्मीर के 26 वर्षीय युवक हिलाल अहमद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह इसी मामले में कुछ ही हफ्तों के भीतर तीसरी गिरफ्तारी है, जिससे एक बड़े और संगठित नेटवर्क की आशंका गहराई है.
आलो में रह रहा था आरोपी
हिलाल अहमद वेस्ट सियांग जिले के आलो कस्बे में रह रहा था. पुलिस ने उसे शुक्रवार रात गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह पाकिस्तान में मौजूद अपने हैंडलरों को संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे इटानगर पुलिस को सौंप दिया गया है.
ट्रेड फेयर में आने के बहाने प्रवेश
वेस्ट सियांग के पुलिस अधीक्षक कर्दक रिबा के अनुसार आरोपी 25 नवंबर को पापुम पारे जिले में एक ट्रेड फेयर में शामिल होने के लिए आया था. उसके पास वैध इनर लाइन परमिट था और दस्तावेजों में कोई खामी नहीं पाई गई. हालांकि खुफिया एजेंसियों ने उसके व्यवहार को संदिग्ध और संभावित रूप से खतरनाक बताया.
पहले दो आरोपी भी जम्मू-कश्मीर से
इस मामले में पहली गिरफ्तारी 22 नवंबर को नजीर अहमद मलिक की हुई थी, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का निवासी है. उसे इटानगर के चिम्पू गांव से पकड़ा गया था. पूछताछ में उसने कथित तौर पर सेना की गतिविधियों और ठिकानों की जानकारी टेलीग्राम ऐप के जरिए पाकिस्तान भेजने की बात स्वीकार की.
टेलीग्राम चैट से मिले सबूत
पुलिस ने नजीर अहमद मलिक के पास से जब्त दो मोबाइल फोन में आपत्तिजनक टेलीग्राम संदेश बरामद किए. आरोप है कि उसे विस्फोटक लगाने और आगजनी जैसी गतिविधियों के निर्देश भी दिए गए थे.
दूसरे आरोपी तक पहुंची जांच
नजीर की पूछताछ के आधार पर पुलिस सबीर अहमद मीर तक पहुंची, जिसे इटानगर के अबोतानी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. वह भी कुपवाड़ा का निवासी है और उसी पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था.
पूर्वोत्तर में चल रहा है राष्ट्रविरोधी?
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों की अरुणाचल प्रदेश में मौजूदगी इस ओर इशारा करती है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों को सक्रिय करने की साजिश रची जा रही थी. मामला भारतीय न्याय संहिता, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और अरुणाचल प्रदेश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.
मुख्य हैंडलर हुआ फरार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और मुख्य हैंडलर अब भी फरार है. पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क से जुड़े और लोग भी छिपे हो सकते हैं. जांच लगातार जारी है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मानवाधिकार संगठन ने बलूचिस्तान में युवक की हत्या पर पाकिस्तान की आलोचना की
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us