/newsnation/media/media_files/2025/08/02/encounter-in-jammu-kashmir-2025-08-02-14-26-49.jpg)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जिले के सोनार इलाके में संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में आठ जवान घायल बताए गए हैं. इस आपरेशन में रविवार को तीन सेना के जवान घायल हो गए थे. अफसरों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच घंटों तक भारी गोलीबारी चली. उन्होंने बताया कि अभी गोलीबारी बंद है. घेराबंदी को मजबूत करने का प्रयास हो रहा है. आतंकवादियों को मार गिराने को लेकर अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from Kishtwar where an encounter broke out between security forces and terrorists yesterday
— ANI (@ANI) January 19, 2026
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/96ZLtqlBaV
‘ऑपरेशन त्राशी-1’ नाम से यह अभियान शुरू किया
अधिकारियों के अनुसार, सेना की जम्मू आधारित वॉइट नाइट कोर ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ नाम से यह अभियान शुरू किया है. यह अभियान रविवार दोपहर के वक्त शुरू हुआ. वॉइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त आतंकवाद रोधी अभियान के तहत तलाशी जारी है. सुरक्षाबलों का चतरू के उत्तर-पूर्व में सोननार क्षेत्र में आतंकियों से सामना हुआ.
हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कराकर अस्तपाल लाए गए घायल जवान
अधिकारियों ने जानकारी दी कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही संयुक्त बलों ने किश्तवाड़ जिले के चतरू के सोना इलाके को पूरी तरह से घेर लिया. बताया जा रहा है कि चतरू के सोनार क्षेत्र में अभी भी घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. खोजबीन के लिए जैसे सुरक्षाबलों ने अपना अभियान चलाना शुरू किया, इससे दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ के वक्त आठ सेना के जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर लिफ्ट कराकर अस्पताल लाया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us