Srinagar: श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के कर्मचारियों पर हुआ हमला, सेना ने दिए जांच के आदेश

स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पर मारपीट हो गई. हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. हमले का आरोप सेना के वरिष्ठ अधिकारी पर है.

स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट पर मारपीट हो गई. हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. हमले का आरोप सेना के वरिष्ठ अधिकारी पर है.

author-image
Madhurendra Kumar
New Update
Army officer accused for attack on Spicejet Employees at Srinagar Airport

Srinagar Airport (File Photo)

स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 (श्रीनगर से दिल्ली) के बोर्डिंग गेट पर एक वरिष्ठ सेना अधिकारी द्वारा चार एयरलाइन कर्मचारियों पर गंभीर शारीरिक हमला किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. स्पाइसजेट के आरोपों के मुताबिक, हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे के जबड़े में फ्रैक्चर और नाक-मुंह से अत्यधिक खून बहा.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान के अनुसार, अधिकारी के पास दो हैंड बैग थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि निर्धारित सीमा मात्र 7 किलो है. जब एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें अतिरिक्त शुल्क अदा करने के लिए विनम्रतापूर्वक कहा, तो उन्होंने इंकार करते हुए जबरदस्ती एरोब्रिज में घुसने की कोशिश की. सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद, अधिकारी ने गेट पर लौटते ही आक्रोश में आकर कर्मचारियों पर लात-घूंसे बरसाए और एक ‘क्यू स्टैंड’ से भी हमला किया.

घटना के दौरान एक कर्मचारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन आरोपी ने उस पर हमला जारी रखा. एक अन्य कर्मचारी को अपने साथी की मदद करते समय जबड़े पर जोरदार लात लगी, जिससे वह भी घायल हो गया.घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

सेना ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. सेना सूत्रों के मुताबिक इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

उधर, एयरलाइन ने स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी घटना से अवगत कराया है और आरोपी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा

एयरलाइन ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र कर पुलिस को सौंप दिया है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा है कि वह अपने कर्मचारियों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता है और इस मामले में सभी कानूनी और नियामकीय विकल्पों का पूरी गंभीरता से उपयोग करेगा.

 

spicejet srinagar Srinagar Airport
      
Advertisment