/newsnation/media/media_files/2025/12/23/indian-army-day-2025-12-23-19-39-29.jpg)
Army Day 2026: इस बार आर्मी डे परेड ऐतिहासिक होने जा रही है. 15 जनवरी को आयोजित होने वाला आर्मी डे इस बार जयपुर में होगा, जहां भारतीय सेना अपने शौर्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की भव्य झलक पेश करेगी. भैरव बटालियन सहित आर्मी एविएशन का प्रभावशाली प्रदर्शन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा.
ऑपरेशन सिंदूर के नाम होगी साल 2026 सेना की शुरुआत
साल 2026 की शुरुआत भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के नाम होगी. जयपुर में आर्मी डे परेड की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन की जिम्मेदारी इंडियन आर्मी के साउथ वेस्टर्न कमांड के पास है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई थी.
आर्मी डे पर पहली बार कई ऐतिहासिक प्रदर्शन
इस बार आर्मी डे परेड में भारतीय सेना पहली बार कई अत्याधुनिक सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी. परेड और डिस्प्ले में अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, एलसीएच प्रचंड, स्वार्म ड्रोन, शक्तिवाण, दिव्यास्त्र और भैरव बटालियन को शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही पैरा और ग्लाइडर डिस्प्ले भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे.
सेना की आधुनिक युद्ध शक्ति का विशाल प्रदर्शन
आर्मी डे परेड के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख हथियार और रक्षा प्रणालियां भी प्रदर्शित की जाएंगी. इनमें टी-90 और अर्जुन टैंक, बीएमपी, के-9 वज्र, ग्रैड, धनुष, एम-777, समरच, एमआरएसएएम, सिल्का, आकाश और अन्य एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं.
ग्राउंड नहीं, पहली बार हाईवे पर होगी परेड
यह पहला अवसर होगा जब आर्मी डे परेड किसी ग्राउंड के बजाय नेशनल हाईवे पर आयोजित की जाएगी. जयपुर में डेढ़ किलोमीटर लंबे हाईवे को इस आयोजन के लिए समर्पित किया गया है. यहां करीब डेढ़ लाख लोग भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन देख सकेंगे। दोनों ओर पचास हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, जबकि बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर भी परेड देख सकेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कॉन्टिंजेंट और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
आर्मी डे परेड में नौ कॉन्टिंजेंट शामिल होंगे, जिनमें से अधिकांश ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे हैं. इस अवसर पर दो डॉग कॉन्टिंजेंट भी परेड का हिस्सा होंगे, जिनमें एक भारतीय और दूसरा विदेशी नस्ल का होगा. इसके साथ ही नेपाल आर्मी बैंड कॉन्टिंजेंट भी इस आयोजन में भाग लेगा.
रिपब्लिक डे से पहले मिनी गणतंत्र दिवस का दृश्य
रिपब्लिक डे से ठीक पहले जयपुर में मिनी गणतंत्र दिवस जैसी झलक देखने को मिलेगी. यह चौथा साल है जब आर्मी डे का आयोजन दिल्ली से बाहर हो रहा है. इसका उद्देश्य भारतीय सेना को आम जनता के और अधिक करीब लाना और देशवासियों को सेना के शौर्य से रूबरू कराना है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us