किश्तवाड़ में सेना ने बीते 14 दिनों से चलाया ऑपरेशन, बर्फबारी के बीच स्पेशल फोर्सेज के साथ कमांडो फोर्स ने मोर्चा संभाला

आतंकियों को ट्रेस करने के ​लिए सेना हेलिकॉप्टर के साथ ड्रोन और थर्मल इमेजिंग का इस्तेमाल कर रही है, इस ऑपरेशन में सेना की स्पेशल फोर्सेज के कमांडो भी हिस्सा ले रहे हैं.

आतंकियों को ट्रेस करने के ​लिए सेना हेलिकॉप्टर के साथ ड्रोन और थर्मल इमेजिंग का इस्तेमाल कर रही है, इस ऑपरेशन में सेना की स्पेशल फोर्सेज के कमांडो भी हिस्सा ले रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
indian army

indian army

बर्फबारी के बीच किश्तवाड़ के जंगलों में Jaish-e-Mohammad के आतंकियों के खिलाफ सेना का 14 दिनों से शुरू हुआ ऑपरेशन लगातार जारी है. आज सुबह एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच कॉन्टैक्ट स्थापित हुआ, जिसके बाद किश्तवाड़ के घने जंगलों के डोलगाम इलाके को सेना ने घेर लिया है. आतंकियों को ट्रेस करने के लिए सेना हेलिकॉप्टर के साथ ड्रोन और थर्मल इमेजिंग का इस्तेमाल कर रही है. इस ऑपरेशन में सेना की स्पेशल फोर्सेज के कमांडो भी हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisment

लंबे समय तक यहां रहने की योजना बना रहे 

18 जनवरी को सेना को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने आतंकियों को ट्रेस किया. इसी दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की और जंगल की ओर भाग गए. हालांकि, इस दौरान सेना आतंकियों के एक बड़े ठिकाने को बरामद करने में कामयाब रही, जहां बड़ी मात्रा में खाने-पीने का सामान जमा किया गया था. इससे साफ है कि आतंकी बर्फ़बारी के दौरान लंबे समय तक यहां रहने की योजना बना रहे थे.

2 से 3 फीट तक बर्फ जमी हुई 

इस बीच सेना ने इस बार अपनी विंटर प्लानिंग बदली और बर्फ़बारी में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की रणनीति तैयार की. इसी रणनीति के तहत सेना को आतंकियों को ट्रेस करने में मदद मिली और अब सेना आतंकियों को ढेर करने के अभियान में जुटी हुई है, जबकि जिन इलाकों में ऑपरेशन चल रहा है वहां इस समय करीब 2 से 3 फीट तक बर्फ जमी हुई है.

सेना के बड़े ऑपरेशन पहले से ही जारी 

इस ऑपरेशन को लेकर सेना के पास इनपुट है कि इलाके में Jaish के 2 से 3 आतंकी मौजूद हैं. यह भी माना जा रहा है कि इनमें Jaish का कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल हो सकता है, जिसकी तलाश सेना लंबे समय से कर रही है. इसके साथ ही जम्मू क्षेत्र में सेना के बड़े ऑपरेशन पहले से ही जारी हैं. सेना के पास जानकारी है कि कठुआ, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, डोडा और किश्तवाड़ के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी है. सेना, पुलिस और CRPF इन इलाकों में लगातार संयुक्त ऑपरेशन चला रही हैं. पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों ने बिलावर में Jaish के आतंकी उमर को ढेर करने में भी सफलता हासिल की थी. ऐसे में सुरक्षा बलों की यह विंटर स्ट्रैटेजी आतंकियों के लिए काल बनकर सामने आई है.

indian-army
Advertisment