/newsnation/media/media_files/2025/11/17/army-chief-general-upendra-dwivedi-2025-11-17-17-10-32.jpg)
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी Photograph: (ANI)
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान के भीतर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई को कई महीने बीत गए हैं, लेकिन इस ऑपरेशन की गूंज आज भी साफ़ सुनी जा रही है. इस अभियान में सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया था और कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया था. अब सेना प्रमुख ने इस पूरे ऑपरेशन से मिली सीखों और भारत की आगे की रणनीति पर विस्तार से बात की है.
ये तो सिर्फ़ 88 घंटे का ट्रेलर था
दिल्ली में आयोजित ‘चाणक्य डिफेंस डायलॉग्स’ के कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ़ एक ट्रेलर था. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे में खत्म हो गया, लेकिन हम हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पाकिस्तान अगर एक और मौका देगा, तो हम उसे पड़ोसी देश की तरह ज़िम्मेदारी से बर्ताव करना सिखा देंगे.” उनका यह बयान पाकिस्तान के लिए एक सख्त संदेश माना जा रहा है, जिसमें भारत की सैन्य क्षमता और तैयारी का साफ संकेत दिखता है.
ऑपरेशन से मिली तीन बड़ी सीख
जनरल द्विवेदी ने इस अभियान के दौरान सामने आई तीन महत्वपूर्ण सीखों के बारे में भी बताया. उनके अनुसार फोर्सेज का इंटीग्रेशन- सेना, वायुसेना और अन्य एजेंसियों के बीच तालमेल जितना मजबूत होगा, उतना ही ऑपरेशन सफल और तेज़ी से पूरा होगा. लॉजिस्टिक सपोर्ट- किसी भी लंबी लड़ाई में लगातार सप्लाई बनाए रखना सबसे ज़रूरी है. चाहे वह हथियार हों, गोला-बारूद हो या ज़मीनी समर्थन
.हर स्तर पर समय रहते निर्णय. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान एक चीज़ बहुत स्पष्ट दिखी. निर्णय लेने के लिए समय बेहद कम मिलता है. इसलिए कमांड चेन के हर स्तर पर त्वरित निर्णय की क्षमता बेहद अहम है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख ने कहा कि हर ऑपरेशन कुछ न कुछ सिखाता है और इस बार भी कई अहम पहलू सामने आए, जिन पर भविष्य की रणनीति आधारित होगी.
पाकिस्तान के लिए दो टूक संदेश
जनरल द्विवेदी के बयान का सीधा अर्थ है कि भारत अब किसी भी आतंकवादी गतिविधि या उकसावे पर कमज़ोर प्रतिक्रिया नहीं देगा. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को यह समझा दिया कि भारत की सर्जिकल और प्रिसिजन स्ट्राइक क्षमताएं पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुकी हैं. ये बयान भारत की आक्रामक डिफेंस पॉलिसी और भविष्य की संभावित कार्रवाइयों का संकेत भी देते हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 27वें संविधान संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us