Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है, इसके बाद एक के बाद एक तमाम खुलासे हो रहे हैं. अब ओडिशा की रहने वाली एक यूट्यूबर का नाम भी ज्योति मल्होत्रा से जुड़ गया है. इस यूट्यूबर ने भी पाकिस्तान की यात्रा की जहां उसकी मुलाकात ज्योति मल्होत्रा से हुई थी. दरअसल, ओडिशा की रहने वाली प्रियंका सेनापति भी एक ट्रैवल व्लॉगर हैं.
जिनका नाम अब पाकिस्तान के लिए जासूरी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा रहा है. प्रियंका सेनापति ने भी कुछ महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा की थी. यहां पर प्रियंका सेनापति ज्योति के संपर्क में आई थीं. अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है. पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल के मुताबिक, प्रियंका सेनापति की पाकिस्तान यात्रा और ज्योति मल्होत्रा से संबंधों को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि, हालांकि अभी तक प्रियंका की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वे पुरी स्थित अपने घर में रह रही हैं.
जानें कौन हैं प्रियंका सेनापति?
बता दें कि प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली हैं और एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वह परी व्लॉग्स (Prii_vlogs) नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं जहां उनके 14 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर 20 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. प्रियंका सेनापति मुख्य रूप से ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा कर व्लॉग्स बनाती हैं. उन्होंने मार्च 2024 में पाकिस्तान यात्रा पर आधारित एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था. जिसे उन्होंने उडिया गर्ल इन पाकिस्तान- करतारपुर कॉरिडोर गाइड नाम से शेयर किया था. इसी यात्रा के वीडियो के बाद वह सवालों के घेरे में आ गई हैं.
प्रियंका सेनापति ने दी सफाई
ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी जासूसी मामले में फंसने के बाद प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी, जिससे यूट्यूब के माध्यम से संपर्क हुआ था. मुझे नहीं पता था कि वह देशद्रोही गतिविधियों में शामिल है. अगर मुझे जरा भी शक होता, तो मैं कभी संपर्क नहीं रखती. अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है, तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. देश सर्वोपरि है. जय हिंद.'
वहीं प्रियंका सेनापति के पिता ने कहा, 'हमें इस मामले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली. हमें नहीं पता था कि ज्योति मल्होत्रा किसी जासूसी में लिप्त है. प्रियंका एक छात्रा है और यूट्यूबर भी. उसने करतारपुर यात्रा अन्य लोगों के साथ की थी.'
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में नया मोड़, सामने आई ये अहम जानकारी, इंस्टा अकाउंट भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra News: यूट्यूबर Jyoti Malhotra पर सबसे बड़ा खुलासा, पूछताछ में उगले राज!