तुर्की की ओर से पाकिस्तान को खुलेआम समर्थन दिए जाने पर देश में गुस्सा, 10 फीसदी पर्यटन खोने की आशंका

भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि तुर्किए के बहिष्कार और देश भर में बढ़ते शोर के कारण उसे पर्यटन व्यवसाय का एक बड़ा हिस्सा खोना पड़ेगा. 

भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि तुर्किए के बहिष्कार और देश भर में बढ़ते शोर के कारण उसे पर्यटन व्यवसाय का एक बड़ा हिस्सा खोना पड़ेगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
gaurav vallah

भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ Photograph: (social media)

हाल में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष में एक देश ने पाक का खुलकर समर्थन किया. तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन और हथियार देकर उसे मजबूत बनाने की कोशिश की. भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को दावा किया कि तुर्किए ने 10 फीसदी पर्यटन खो दिया है. उन्होंने कहा कि तुर्किए के बहिष्कार के लिए देश भर में बढ़ते शोर के साथ इस देश को भारत से पर्यटन व्यवसाय का एक बड़ा हिस्सा खोना पड़ेगा. गौरव वल्लभ ने बताया कि पर्यटन तुर्किए की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार बना हुआ है. 

Advertisment

10 प्रतिशत पर्यटकों को खो दिया है

भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा,  'भारत के साथ विश्वासघात करने के कारण इसने पहले ही 10 प्रतिशत पर्यटकों को खो दिया है. जल्द ही इसे और भी झटका लगेगा. भारत माता का कोई भी बेटा और बेटी इस विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करेगा. वह सभी तुर्किए के बहिष्कार के आह्वान में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नई दिल्ली और मुंबई से उड़ानें शुरू हैं. वे आश्वासन देते हैं कि बहुत जल्द, इस्तांबुल के लिए ये उड़ानें खाली हो जाएंगी.

हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान तुर्किए की ओर से पाकिस्तान को खुला समर्थन दिए जाने पर देश में आक्रोश बढ़ रहा है. पाकिस्तान की ओर से दागे गए ड्रोन की बौछार, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया. उनमें से अधिकांश तुर्किए में बने थे. भाजपा नेता ने तुर्किए पर पार्टी के रुख को बताने  मे कांग्रेस पार्टी की अनिश्चितता पर कड़ी आलोचना की. 

कांग्रेस अपनी नीति स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है

उन्होंने कहा कि यह देखना दुखद है कि मध्य-पूर्व के देश के खिलाफ लोगों में बढ़ते गुस्से के बाद कांग्रेस अपनी नीति स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह तुर्किए के समर्थन में खड़ी दिखती है. वल्लभ ने दावा किया कि बुधवार को जब कांग्रेस के दो राष्ट्रीय प्रवक्ताओं से तुर्किए के राष्ट्रीय बहिष्कार के बारे में पूछा गया. उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को खुलेआम समर्थन देने के लिए पूरा देश तुर्किए के खिलाफ खड़ा है, लेकिन कांग्रेस नेता ठंडे पड़ गए हैं.

BJP Turkey
      
Advertisment