मां ने बेटे के शव को पांच टुकड़ों में काटकर नहर में फेंका, मौसी के साथ रेप करने की कर रहा था कोशिश

आंध्र प्रदेश में एक मां ने पहले अपने बेटे की हत्या की फिर रिश्तेदारों की मदद से बेटे के शव को पांच टुकड़ों में काटकर नहर में फेंक दिया. मां बेटे की अभद्र व्यवहार से परेशान थी.

आंध्र प्रदेश में एक मां ने पहले अपने बेटे की हत्या की फिर रिश्तेदारों की मदद से बेटे के शव को पांच टुकड़ों में काटकर नहर में फेंक दिया. मां बेटे की अभद्र व्यवहार से परेशान थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Andhra Pradesh Mother killed Son and throws into canal

Andhra Pradesh Police (File)

आंध्र प्रदेश में एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. उन्होंने रिश्तेदारों की सहायता से इसके बाद शव को पांच टुकड़ों में काट दिया. दरअसल, मां अपने के गलत व्यवहार से बहुत तंग थी. घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है. 

Advertisment

सफाईकर्मी था मृतक बेटा

प्रकाशम पुलिस एआर दामोदर ने बताया कि के लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को अपने बेटे के श्याम प्रसाद (35) की हत्या कर दी. वह सफाईकर्मी का काम करता था. देवी के रिश्तेदारों ने भी कथित तौर पर प्रसाद की हत्या में लक्ष्मी देवी की  सहायता की. 

मौसी के साथ भी रेप करने की कोशिश की

दरअसल, लक्ष्मी अपने बेटे के गलत रवैये और अभद्र व्यवहार से परेशान थी. वह जब बर्दाश्त नहीं कर पाई तो उसने हत्या की प्लानिंग की. प्रसाद ने हैदराबाद, खम्मम और बेंगलुरू में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ गलत हरकत कर चुका था. आरोपी ने अपनी मौसी के साथ हैदराबाद और नरसारावपेटा में कथित तौर पर बलात्कार करने का भी प्रयास किया था.

शव को तीन बोरियों में भरा

पुलिस का कहना है कि मां ने कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से प्रसाद की हत्या की. हत्या के बाद प्रसाद के शव को पांच टुकड़ों में काटा दिया गया. शव के टुकड़ों को तीन बोरियों में भरा गया और फिर कुंबुम गांव के नकलागंडी नहर में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों पर बीएनएस की धारा 103(1) और 238 के तहत केस दर्ज कर लिया है. उसके खिलाफ तलाशी की जा रही है.

 

Andhra Pradesh
      
Advertisment