अमूल ने दामों को घटाया, कई चीजों के रेट गिरे, GST सुधारों का मिला फायदा

22 सितंबर से GST की नई दरें लागू होने वाली हैं. अमूल के कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए. मगर दूध के दामों पर किसी तरह का असर नहीं हुआ है.

22 सितंबर से GST की नई दरें लागू होने वाली हैं. अमूल के कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए. मगर दूध के दामों पर किसी तरह का असर नहीं हुआ है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
amul

amul Photograph: (social media)

अमूल की पैरेंट कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शनिवार को ऐलान कया कि वह अपने 700 से अधिक प्रोडक्ट पैक्स के दाम घटा रही है. इस कदम से हाल ही में GST सुधारों का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने को लेकर उठाया गया है. नए दामों 22 सितंबर से लागू होने वाले हैं. जिन चीजों के दाम घटने वाले हैं, इनमें घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट्स और फ्रोजन स्नैक्स जैसे कई सामाना शामिल हैं. 

Advertisment

चीज और मक्खन की खपत बढ़ने वाली है

कंपनी का कहना है कि जीएसटी में बदलाव का असर मक्खन, घी, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेन्स्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसे सभी वर्ग पर होगा. अमूल का कहना है कि कीमत घटने से आइसक्रीम, चीज और मक्खन की खपत बढ़ने वाली है. 

36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF को उम्मीद है कि दाम घटने से प्रोडक्ट्स की डिमांड और बिक्री दोनों पर काफी असर होगा. इससे मदर डेयरी ने भी प्रोडक्ट्स के दामों के घटाने का ऐलान किया था. ये 22 सितंबर से लागू होगा. ये दाम करीब 40 रुपए तक कम हो चुकी है. 

दूध के दामों पर असर नहीं 

पैकेट दूध पर पहले से ही 0% जीएसटी था. ऐसे में GST सुधारों का असर नहीं पड़ा है. GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने 11 सितम्बर को बताया कि ताज़ा पैकेट दूध पर GST पहले से ही शून्य है. ऐसे में  कीमतों में कटौती नहीं की गई. 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF ने कहा कि कीमतों में कमी से   डेयरी उत्पादों की डिमांड में तेजी आएगी. इसके टर्नओवर (कुल बिक्री) में बढ़ोतरी होगी. 

newsnation Amul GST Newsnationlatestnews
Advertisment