Amrit Bharat Express: आज होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, यात्रा होगी फ्री; चाय-नाश्ता भी मिलेगा

भागलपुर से गोमतीनगर और अयोध्या धाम को लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शुक्रवार होगा. इस दौरान यात्री मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. ट्रेन में 22 डिब्बे मौजूद होंगे. यात्रा में नाश्ता भोजन की व्यवस्था होगी. ट्रेन 19 जुलाई को आयोध्या पहुंचेगी. 20 जुलाई को यह भागलपुर वापसी करेगी.

भागलपुर से गोमतीनगर और अयोध्या धाम को लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शुक्रवार होगा. इस दौरान यात्री मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. ट्रेन में 22 डिब्बे मौजूद होंगे. यात्रा में नाश्ता भोजन की व्यवस्था होगी. ट्रेन 19 जुलाई को आयोध्या पहुंचेगी. 20 जुलाई को यह भागलपुर वापसी करेगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
amrit bharat

amrit bharat Photograph: (social media)

भागलपुर से गोमतीनगर व अयोध्या धाम को लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शुक्रवार को होने वाला है. इस दौरान फ्री यात्रा की जा सकती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह  10:30 बजे होने वाली है. इसके बाद  ट्रेन दोपहर 11:45 बजे प्लेटाफार्म संख्या एक से रवाना होने वाली है. यह ट्रेन 22 कोच की होगी. यह सीधी अयोध्या धाम जाएगी. यहां पर यात्रियों को रेलवे की ओर एक टिकट दिया जाएगा. यह उनकी पहचान बताएगा. 

स्टेशन पर एक स्टॉल को लगाएंगे

Advertisment

इसी टिकट से यात्री अयोध्या तक ट्रेन से भागलपुर वापस आएंगे. यात्रा करते वक्त यात्रियों को नाश्ता, भोजन, चाय और पीने का पानी रेलवे की ओर से फ्री प्रदान किया जाएगा. अयोध्या जाने की इच्छा रखने वाले लोगों ने गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक व सीएमआई से मिलकर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर को र​जिस्टर्ड कराया. वहीं, शुक्रवार को स्टेशन पर एक स्टॉल को लगाएंगे. यहां पर सीएमआई फूल कुमार शर्मा की अगुवाई में टिकट बांटे जाने वाले हैं. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम​ किए गए हैं

इस दौरान रेलवे और आरपीएफ प्रशासन ने कई खास कार्यक्रम की तैयारी कर रखी हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम​ किए गए हैं. स्टेशन परिसर की दुकानों को अस्थायी रूप से हटाया गया है. ट्रेन 19 जुलाई की सुबह 4 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 11 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी. 20 जुलाई को सुबह 6 बजे दोबारा  भागलपुर लौटेगी. इस दौरान रेलवे और आरपीएफ प्रशासन ने आयोजन को  खास तैयारी की है. 

Ayodhya Amrit Bharat Express Train Amrit Bharat Express Train Amrit Bharat Express
Advertisment