भागलपुर से गोमतीनगर व अयोध्या धाम को लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शुक्रवार को होने वाला है. इस दौरान फ्री यात्रा की जा सकती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होने वाली है. इसके बाद ट्रेन दोपहर 11:45 बजे प्लेटाफार्म संख्या एक से रवाना होने वाली है. यह ट्रेन 22 कोच की होगी. यह सीधी अयोध्या धाम जाएगी. यहां पर यात्रियों को रेलवे की ओर एक टिकट दिया जाएगा. यह उनकी पहचान बताएगा.
स्टेशन पर एक स्टॉल को लगाएंगे
इसी टिकट से यात्री अयोध्या तक ट्रेन से भागलपुर वापस आएंगे. यात्रा करते वक्त यात्रियों को नाश्ता, भोजन, चाय और पीने का पानी रेलवे की ओर से फ्री प्रदान किया जाएगा. अयोध्या जाने की इच्छा रखने वाले लोगों ने गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक व सीएमआई से मिलकर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कराया. वहीं, शुक्रवार को स्टेशन पर एक स्टॉल को लगाएंगे. यहां पर सीएमआई फूल कुमार शर्मा की अगुवाई में टिकट बांटे जाने वाले हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
इस दौरान रेलवे और आरपीएफ प्रशासन ने कई खास कार्यक्रम की तैयारी कर रखी हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेशन परिसर की दुकानों को अस्थायी रूप से हटाया गया है. ट्रेन 19 जुलाई की सुबह 4 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 11 बजे गोमतीनगर से रवाना होगी. 20 जुलाई को सुबह 6 बजे दोबारा भागलपुर लौटेगी. इस दौरान रेलवे और आरपीएफ प्रशासन ने आयोजन को खास तैयारी की है.