/newsnation/media/media_files/2025/06/08/Ep9MJDynhSN0ab9kX7Il.png)
Amit shah
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मदुरै में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि तमिल भारत की महान भाषाओं में से एक है. मैं आपसे इस भाषा में बात नहीं कर पा रहा हूं, इसके लिए क्षमा मांगता हूं. यानी शाह ने तमिल में संबोधन न कर पाने की वजह से अपने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी.
डीएमके सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में शाह ने डीएमके सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा ये कार्यकर्ता तमिलनाडु की डीएमके सरकार के पतन का कारण बनने वाले हैं, 2026 में राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाली है. भाजपा और एआईएडीएमके 2026 में सरकार बनाएंगे. शाह ने आगे कहा कि मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मेरे काम तमिलनाडु में ही लगे रहते हैं. डीएमके सरकार के मुख्यमंत्री स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा पाएंगे. लेकिन इस बार तमिलनाडु को हराएगी. मैं जानता हूं, इस बार जनता डीएमके सरकार को राज्य से उखाड़ फेंकेगी.
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu | Union Home Minister Amit Shah says, "The NDA government of the BJP-AIADMK alliance will be formed here in 2026. I live in Delhi, but my ears are always on Tamil Nadu. MK Stalin says that Amit Shah cannot defeat DMK. He is right. It's not me, but the… pic.twitter.com/N2s7HMnByL
— ANI (@ANI) June 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ
शाह ने तमिलनाडु में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिकों को आंतकियों ने धर्म पूछकर मार डाला, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. अगर कोई गोले चलाएगा तो उसे गोलों से जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया.
Chaired the meeting of the state core committee of the Tamil Nadu BJP.
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2025
The people of Tamil Nadu are fed up with the massive corruption of the DMK govt. The BJP Karyakartas will reach out to every locality, neighborhood, and home with Modi Ji-led NDA's vision for a prosperous and… pic.twitter.com/JtnrNDpwYa