बंगाल की भूमि घुसपैठ, भ्रष्टाचार, अपराध और हिंदुओं पर अत्याचार का केंद्र बनी: अमित शाह

अमित शाह बोले, ममता बनर्जी ने महान बंग भूमि को आज घुसपैठ, भ्रष्टाचार, स्त्रियों पर अत्याचार, अपराध, बम धमाकों और हिंदुओं के संग दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है.

अमित शाह बोले, ममता बनर्जी ने महान बंग भूमि को आज घुसपैठ, भ्रष्टाचार, स्त्रियों पर अत्याचार, अपराध, बम धमाकों और हिंदुओं के संग दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
amit shah speech

amit shah (social media)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस बीच ममता सरकार पर जमकर निशाना बनाया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में भ्रष्टाचार, हिंसा और घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. अमित शाह के अनुसार, सालों तक बंगाल ने हर क्षेत्र में देश की अगुवाई की. कई वर्षों तक यहां कम्युनिस्टों का शासन रहा है. इसके बाद ममता दीदी ने आकर इस भूमि को घुसपैठ, भ्रष्टाचार, अपराध और  हिंदुओं पर अत्याचार का केंद्र बनाया. 

Advertisment

कई साल तक कम्युनिस्टों का शासन रहा

उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् के रचयिता महान बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की इस भूमि ने वर्षों तक देश का मार्गदर्शन किया. ज्ञान, धर्म, स्वतंत्रता संग्राम सहित हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने वाले बंगाल में कई साल तक कम्युनिस्टों का शासन रहा.उसके बाद मां, माटी, मानुष का नारा देकर सत्ता में आने वाली ममता बनर्जी ने महान बंग भूमि को आज घुसपैठ, भ्रष्टाचार, स्त्रियों पर अत्याचार, अपराध, बम धमाकों और हिंदुओं के संग दुराचार का केंद्र बनाकर रख दिया है.

भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई

उन्होंने कहा कि बंगाल की इसी धरती पर चुनाव के दौरान और तृणमूल कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. पूरे देश में चुनाव के दौरान हिंसा खत्म हो गई होगी, लेकिन बंगाल में हिंसा जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री ने तृणमूल सुप्रीमो को चुनौती देते हुए कहा, दीदी, हिंसा करने वालों को आप कब  तक बचाती रहेंगी? आपका वक्त पूरा हो गया और 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने जा रही है. बीते 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल सरकार को जारी किए 8,27,000 करोड़ रुपये यूपीए की तुलना में चार गुना अधिक हैं. हमारा फोकस प्रदेश का विकास है. हमें भरोसा है कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का अवसर जरूर देगी.

amit shah West Bengal Mamta Banerjee
      
Advertisment